एयरटेल 5जी ने कवर किए तीन और शहर ! इन शहरों में लॉन्च हुआ 5जी नेटवर्क

एयरटेल 5जी ने कवर किए तीन और शहर ! इन शहरों में लॉन्च हुआ 5जी नेटवर्क
HIGHLIGHTS

भारती एयरटेल ने इम्फॉल, अहमदाबाद और गांधीनगर में भी 5जी लॉन्च होने की घोषणा कर दी है।

कंपनी 5जी नेटवर्क NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) टेक्नोलॉजी पर रोलआउट कर रही है।

रिलायंस जियो अपना जियो ट्रू 5जी अभी भी बीटा चरण में रोलआउट कर रहा है।

भारती एयरटेल अपना 5जी नेटवर्क पूरे देश में काफी तेजी से पहुंचा रहा है। यह टेलिकॉम ऑपरेटर 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी एक चरणबद्ध तरीके से रोलआउट कर रहा है और अधिक से अधिक शहरों में अपने कवरेज को बढ़ा रहा है। कंपनी ने इम्फॉल, अहमदाबाद और गांधीनगर में भी 5जी लॉन्च होने की घोषणा कर दी है। 

टेलिकॉम ऑपरेटर, 5जी नेटवर्क NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) टेक्नोलॉजी पर रोलआउट कर रहा है और यह भारत का अकेला टेलिकॉम ऑपरेटर है जो देश में व्यावसायिक तौर पर 5जी लॉन्च कर रहा है। रिलायंस जियो अपना जियो ट्रू 5जी अभी भी बीटा चरण में रोलआउट कर रहा है और इस बारे मे अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इसके ट्रायल्स कब खत्म होंगे।  

अहमदाबाद और गांधीनगर में एयरटेल 5जी 

अहमदाबाद और गांधीनगर में हाइ-स्पीड 5जी सेवा लॉन्च करते समय टेलिकॉम कंपनी ने यह घोषणा की है कि अहमदाबाद में 5जी कनेक्टिविटी SG हाइवे, मेमनगर, नवरंगपुरा, साबरमती, मोटेरा, चाँदखेड़ा, दक्षिण भोपाल, गोमतीपुर, मेमको, बापूनगर और गांधीनगर में कोबा, रायसन, सरगासन, पेठापुर और अन्य मुख्य क्षेत्रों में उपलब्ध होगी। 

इम्फॉल में एयरटेल 5जी

इम्फॉल के क्षेत्र, 5जी से कवर करते हुए टेलिकॉम कंपनी ने बताया कि अब 5जी अकंपात क्षेत्र, वॉर सेमेटरी, देवलालैंड क्षेत्र, तक्येलपत क्षेत्र, RIMS इम्फॉल क्षेत्र, नया सचिवालय, बाबुपारा क्षेत्र, नागराम, Ghari, Uripok, सगोलबंद और अन्य चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है।

एयरटेल 5जी इन शहरों में उपलब्ध है-

  • हैदराबाद 
  • चेन्नई
  • दिल्ली
  • मुंबई
  • बैंगलूरू 
  • सिलीगुड़ी 
  • नागपुर
  • वाराणसी
  • पानीपत
  • गुरुग्राम
  • गुवाहाटी
  • पटना
  • लखनऊ
  • शिमला
  • इम्फॉल 
  • अहमदाबाद
  • गांधीनगर

5जी सक्षम शहरों में रहने वाले यूजर्स अपने 5जी स्मार्टफोंस पर हाइ-स्पीड 5जी इंटरनेट सेवा उपयोग करने में सक्षम होंगे। अधिकतम स्मार्टफोन कंपनियां पहले ही एयरटेल और  जियो की 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला सिस्टम अपडेट जारी कर चुकी हैं। यहाँ तक कि ऐपल ने भी अपने रीसेंट iOS 16.2 अपडेट के साथ 5जी सपोर्ट रोलआउट कर दिया है। टेलिकॉम ऑपरेटर्स पहले ही यह सुनिश्चित कर चुके हैं कि यूजर्स को 5जी नेटवर्क उपयोग करने के लिए एक नई SIM खरीदने की आवश्यकता नहीं है, उनकी 4जी SIM ही 5जी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगी। 

स्मार्टफोन पर एयरटेल 5जी कैसे कनेक्ट करें?

अपने एंडरोइड फोन पर एयरटेल 5जी उपयोग करने के लिए आपको फोन की सेटिंग पर जाकर ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे- सेटिंग> नेटवर्क मोड> इसके बाद 5जी कनेक्टिविटी या GLOBAL को सिलेक्ट करें। 

iOS यूजर्स ये स्टेप्स फॉलो करें- सेटिंग> जनरल> सॉफ्टवेयर अपडेट>  iOS 16.2 अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। इसके बाद नेटवर्क सेटिंग पर जाकर एयरटेल सिम पर क्लिक करें और फिर 5जी सेवा चुनें। 

जब आपके फोन में 5जी सेवा इनेबल हो जाएगी तो कनेक्टिविटी क्षेत्र में आपका स्मार्टफोन अपने आप नए नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा। 

साल के आखिर तक एयरटेल और जियो ने कई शहरों तक 5जी नेटवर्क पहुंचा दिया है। टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने 5जी 2023 तक और PAN इंडिया 1-2 सालों में भारत के अधिक से अधिक शहरों को कवर करने का वादा किया है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo