भारत में दूरसंचार ऑपरेटर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के प्रीपेड प्लान पेश करते है, ऐसा भी कह सकते है कि प्रदान करते हैं। हालांकि, सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान दूरसंचार कंपनियों द्वारा पेश किया जाने वाले डेली डेटा पैक है। डेली डेटा पैक में हाई डेटा वाले महंगे प्लान से लेकर कम डेटा वाले किफायती प्लान तक की एक बड़ी लिस्ट होती है। भारत में यूजर बेस का बजट-केंद्रित होना भी इसका एक मुख्य कारण है, हर कोई एक सस्ते प्रीपेड प्लान को तलाशता रहता है। हालांकि ऐसे प्लान को तलाशता है जो कम कीमत में उसे ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट प्रदान करे। आज हम आपको देश में मिलने वाले 2GB डेटा प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: इस देश में लॉन्च हुआ Oppo Reno 7 4G, स्नैपड्रैगन 680 प्रॉसेसर और 64MP कैमरा से है लैस
यहाँ आप देख सकते है कि आखिर Reliance Jio-Airtel-Vi आपको कम कीमत में कौन से प्लांस में डेली 2GB डेटा ऑफर करते हैं। हालांकि यहाँ इन प्लांस में आपको मात्र डेटा ही नहीं मिलता है, इन प्लांस में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही फ्री SMS भी मिलते हैं। आइए जानते है कि आखिर वह कौन से प्लांस हैं।
यहाँ हम Reliance Jio के उस रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) की चर्चा कर रहे हैं जो Jio का सबसे सस्ता प्लान (Plan) है जिसमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है इस प्लान (Plan) के साथ 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान (Plan) सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा देता है। जियो (Jio) के प्लान (Plan) में रोजाना 100 SMS मिलते हैं। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत Jio ने मात्र 249 रुपये रखी है। इस प्लान (Plan) के अलावा, Jio के पास 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 299 रुपये का प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) के बाकी बेनिफिट्स वैसे ही हैं, जैसे आपको 249 रुपये वाले प्लान (Plan) में मिल रहे थे।
यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड
हालांकि इन दो प्लांस (Plans) के अलावा 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 499 रुपये वाला प्लान (Plan) भी Jio के पास है। इस प्लान (Plan) के साथ भी, सभी जियो (Jio) ऐप सब्सक्रिप्शन आपको दिया जा रहा है। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) आपको अन्य कई लाभ मिल रहे हैं। 499 रुपये के प्लान (Plan) में आपको Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यानि इस प्लान (Plan) में आपको डेटा और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के अलावा एक OTT लाभ भी मिल रहा है।
डेली 2GB डेटा वाले एयरटेल (Airtel) के सबसे सस्ते प्लान (Plan) की कीमत 179 रुपये है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। एयरटेल (Airtel) के इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही एयरटेल (Airtel) का 359 रुपये वाला प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। एयरटेल (Airtel) के ये प्लान (Plan) हर दिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा देते हैं। ये सभी प्लान (Plan) एक महीने के लिए फ्री Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं।
यह भी पढ़ें: मिनटों में जानें पिछले 6 महीने में कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ आपका Aadhaar Card, ये रही डिटेल्स
डेली 2GB डेटा वाले वीआई (Vi) के प्लान (Plan) की कीमत 179 रुपये से शुरू होती है। यह एयरटेल (Airtel) के पिछले प्लान (Plan) के जैसे ही लाभ देता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही कंपनी का 359 रुपये का प्लान (Plan) है, जो 28 दिनों के लिए वैलिड है। इन दो प्लान (Plan) के साथ, आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) के सभी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: अब अलग से खरीदने की जरूरत नहीं, Airtel के इन प्लांस के साथ फ्री में मिलेगा Netflix Subscription, देखें कैसे
नोट: Reliance Jio, Airtel,Vi के प्लांस को यहाँ देखें!