Airtel, Jio, BSNL, Vodafone-Idea 250 रुपये में प्रति दिन 2GB तक डेटा (Data) पैक (Pack) पेश करते हैं। इन प्लान्स (Plans) की वैलिडिटी (validity) बेहद कम है। इन प्रीपेड (Prepaid) पैक (Pack) को मासिक प्लान (Plan) के रूप में नेटवर्क कनेक्शन चालू करने के लिए रिचार्ज (Recharge) किया जा सकता है। ये प्लान्स (Plans) बहुत ही कम वैलिडिटी (validity) के साथ आते हैं साथ ही बजट लिमिट भी ज्यादा नहीं होती है। इसे भी पढ़ें: Diwali से पहले खरीदारी करनी है तो ये प्रोडक्टस हो सकते हैं आपकी अगली चॉइस
अलग-अलग कंपनियां इन प्रीपेड (Prepaid) पैक्स के साथ कई और नए ऑफर लेकर आ रही हैं। Vodafone-Idea इन प्रीपेड (Prepaid) पैक्स के साथ यूजर्स को अतिरिक्त डेटा (Data) दे रही है। वहीं जियो (Jio) इन प्रीपेड (Prepaid) पैक्स के साथ यूजर्स को कैशबैक ऑफर कर रही है। आइए एक नजर डालते हैं कि 250 रुपये के बजट में टेलीकॉम कंपनियां कौन से प्रीपेड (Prepaid) पैक (Pack) दे रही हैं- इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
बीएसएनएल (BSNL) टेलीकॉम कंपनी के 250 रुपये के बजट के भीतर, प्रीपेड (Prepaid) पैक (Pack) सिर्फ 97 रुपये से शुरू होते हैं और 247 रुपये तक जाते हैं। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
बीएसएनएल (BSNL) 97 रुपये के डेटा (Data) वाउचर पर प्रतिदिन 2GB डेली डेटा (Data) लाभ दे रहा है। इसमें अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी है। इस पैक (Pack) की वैलिडिटी (validity) 18 दिनों की है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
बीएसएनएल (BSNL) 118 रुपये और 187 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) पैक (Pack) भी दे रही है। इन दोनों प्लान्स (Plans) की वैलिडिटी (validity) क्रमश: 21 दिन और 28 दिनों की है। 118 रुपये के प्लान (Plan) में प्रतिदिन 0.5GB डेटा (Data) और 187 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) पैक (Pack) में 2GB डेली डेटा (Data) मिलता है। ये दोनों प्लान (Plan) बिना किसी PRBT लिमिट के रोजाना 100 फ्री एसएमएस ऑफर करते हैं। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब
249 रुपये का बीएसएनएल (BSNL) प्रीपेड (Prepaid) पैक (Pack) 30 दिनों के लिए कुल 50GB डेटा (Data) प्रदान करता है। इस समय सीमा समाप्त होने के बाद, इंटरनेट 80Kbps की स्पीड से काम करेगा। प्रति दिन 100 Free एसएमएस लाभ भी हैं और EROS Now ऐप का फ्री उपयोग भी इस प्लान (Plan) में मिल रहा है। यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से
एयरटेल (Airtel) के इस प्रीपेड (Prepaid) पैक (Pack) में प्रतिदिन 1GB डेटा (Data) मिलता है। यह प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स (Calls) के बेनिफिट के साथ आ रहा है। डेली 100 फ्री एसएमएस भी उपलब्ध है। इस प्लान (Plan) में Airtel XStream और Wynk Music का Free सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह भी पढ़ें: Amazon की सबसे बढ़िया डील्स, Rs 1000 से कम में बेस्ट ब्लुटूथ हैडफोन
एयरटेल (Airtel) के इस प्रीपेड (Prepaid) पैक (Pack) में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा (Data) लाभ मिलता है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस शामिल हैं। इस प्लान (Plan) में Airtel XStream और Wynk Music का Free सब्सक्रिप्शन मिलता है। फास्टैग ऐप पर एक Free ऑनलाइन कोर्स और 150 रुपये का कैशबैक लाभ भी है। इसे भी पढ़ें: आपके Aadhaar Card के साथ आपके मोबाइल नंबर के अलावा किस किसका नंबर है रेजिस्टर्ड, जानें एक मिनट में
जियो (Jio) 149 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर रोजाना 1GB डेटा (Data) दे रही है। 299 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) पैक (Pack) 1.5GB डेली डेटा (Data) लाभ प्रदान करता है। इन दोनों प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) की सुविधा है। सभी जियो (Jio) ऐप्स का Free एक्सेस भी है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
Reliance Jio 249 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडीटी (validity) के साथ आता है। यह प्लान (Plan) प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) प्रदान करता है, जिसका अर्थ है कुल वैलिडीटी (validity) में आपको 56GB डेटा (Data) मिलता है। यह प्रीपेड (Prepaid) पैक (Pack) जियो (Jio)-टू-जियो (Jio) और जियो (Jio)-टू-नॉन-जियो (Jio) अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉल (Call) की सुविधा देता है। इस प्लान (Plan) में वॉयस कॉल (Call) के लिए 1000 मिनट की FUP लिमिट है। इस प्लान (Plan) में रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। साथ ही सभी जियो (Jio) ऐप्स का फ्री एक्सेस। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (idea) का यह प्रीपेड (Prepaid) पैक (Pack) प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) लाभ के साथ आता है। प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 28 दिनों की है। इस प्लान (Plan) में वीआई (Vi) टीवी (TV) और मूवीज (Movies) ऐप पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा है। अगर आप इस प्लान (Plan) को वीआई (Vi) ऐप से रिचार्ज (Recharge) करते हैं तो आपको अतिरिक्त 1GB डेटा (Data) बेनिफिट मिलेगा। यह भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?
इस वीआई (Vi) प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1GB डेटा (Data) मिलता है। यह प्लान (Plan) 28 दिनों के लिए वैलिड है और इसमें अनलिमिटेड (Unlimited) टॉकटाइम (Talktime) का लाभ शामिल है। यह प्लान (Plan) एमपीएल गेम्स में 125 रुपये के बोनस कैश के साथ आता है। साथ ही अगर आप जोमैटो से खाना ऑर्डर करते हैं तो आपको रोजाना 75 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आपको वीआई (Vi) मूवीज (Movies) और टीवी (TV) का एक्सेस मिलेगा। अगर आप इस प्लान (Plan) को वीआई (Vi) ऐप से रिचार्ज (Recharge) करते हैं तो आपको 2GB अतिरिक्त वैलिडिटी (validity) डेटा (Data) मिलेगा। यह भी पढ़ें: BSNL जल्द ही Airtel-Jio और Vodafone Idea पर करने वाला है कड़ा प्रहार, देखें क्या है रणनीति
यह वीआई (Vi) प्रीपेड (Prepaid) पैक (Pack) कुल 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा (Data) प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) बेनिफिट्स मिलते हैं। यह प्लान (Plan) एमपीएल गेम्स में 125 रुपये के बोनस कैश के साथ आता है। साथ ही अगर आप जोमैटो से खाना ऑर्डर करते हैं तो आपको रोजाना 75 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आपको वीआई (Vi) मूवीज (Movies) और टीवी (TV) का एक्सेस मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Jio का नया धमाका, इस जियो प्लान में केवल 2 रुपये में मिल रहा 365GB डेटा, कैसे और किनको मिलेगा लाभ
नोट: रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें