अगर आप काफी समय से कुछ ऐसे पोस्टपेड प्लान्स के बारे में जानने के इच्छुक हैं, जो आपको बेहतर सुविधा तो देते हों लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च न करने पड़ें तो आइये जानते हैं, रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफ़ोन के कुछ बेस्ट प्लान्स के बारे में। हालाँकि इसके पहले हम शुरुआत करें आपको बता दें कि आज हम आपको इन तीनों ही कंपनियों के मात्र Rs 500 की कीमत के अंदर आने वाले प्लान्स के बारे में ही बताने वाले हैं। आइये शुरू करते हैं, और जानते हैं, Rs 500 के अंदर आने वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान्स के बारे में।
अगर हम एयरटेल की चर्चा करें तो इस श्रेणी में यानी Rs 500 की कीमत के अंदर आने वाले प्लान एयरटेल के पास दो हैं, इनकी कीमत क्रमश: Rs 399 और Rs 499 है। अब अगर हम बात कर रहे हैं, Rs 500 की कीमत में आने वाले बेस्ट पोस्टपेड प्लान्स की तो इन दोनों ही प्लान्स के बारे में चर्चा करने जरुरी है।
Rs 399 में आने वाले एयरटेल पोस्टपेड प्लान: अगर इस प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं ककी इसमें आपको एयरटेल की ओर से बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग फिर चाहे वह लोकल हो या STD मिल रही है, इसके अलावा रोमिंग पर भी यह प्लान काम करता है। इसके अलावा एयरटेल के Rs 399 में आने वाले प्लान में आपको 20GB डाटा भी मिल रही है। इसके अलावा अभी हाल ही में हुए बदलाव के बाद इस प्लान में आपको अतिरिक्त 20GB डाटा सालाना तौर पर भी दिया जाने वाला है।
Rs 499 में आने वाले एयरटेल पोस्टपेड प्लान: एयरटेल का Rs 499 में आने वाले प्लान भी Rs 500 के अंदर आने वाले बेस्ट पोस्टपेड प्लान्स की श्रेणी में आता है। इस प्लान में आपको 75GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा आपको Wynk Music, एयरटेल टीवी और एयरटेल का हैंडसेट प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। साथ ही अन्य सुविधा इसमें आपको पिछले प्लान की तरह ही मिल रही हैं। हालाँकि इतना ही नहीं आपको इस प्लान के साथ एक साल की अमेज़न प्राइम की सदस्यता भी फ्री में दी जा रही है।
वोडाफ़ोन रिचार्ज ऑफर्स; वोडाफ़ोन के पास भी इस श्रेणी में दो बढ़िया प्लान्स हैं, जो Rs 399 और Rs 499 की कीमत में एयरटेल की तरह ही आपको मिलते हैं। हालाँकि कुछ सुविधाओं के मामले में यह कुछ अलग अलग हो सकते हैं।
वोडाफ़ोन का Rs 399 में आने वाला बेस्ट पोस्टपेड प्लान: इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा आपको प्रतिमाह इस प्लान में 40GB डाटा मिल रहा है, और आपको इसमें 200GB रोलऑवर डाटा भी मिल रहा है। इसके अलावा एक साल की अमेज़न प्राइम सदस्यता भी आपको इस प्लान के साथ मिल रही है। साथ ही एक साल के लिए वोडाफ़ोन प्ले की सदस्यता भी आपको मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100SMS प्रतिदिन भी मिल रहे हैं।
वोडाफ़ोन का Rs 499 में आने वाला बेस्ट पोस्टपेड प्लान: इस प्लान में भी आपको एयरटेल की तरह ही 75GB डाटा प्रतिमाह मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको 200GB तक का रोलऑवर डाटा मिल रहा है। साथ ही वोडाफोन प्ले और अमेज़न प्राइम की एक साल की सदस्यता भी आपको मिल रही है, और मोबाइल इन्शुरन्स भी आपको इसके साथ मिल रहा है। प्लान में आपको 100 SMS प्रतिदिन भी मिल रहे हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि रिलायंस जियो अपन प्रीपेड प्लान्स को लेक ज्यादा जाना जाट है, हालंकि Rs 500 की कीमत में आने वले बेस्ट पोस्टपेड प्लान्स कि गर बात करें तो इस श्रेणी में भी कंपनी के पास एक प्लान है, इस प्लान को मात्र Rs 199 की कीमत में लिया जा सकता है।
रिलायंस जियो का Rs 199 में आने वाला बेस्ट पोस्टपेड प्लान: कंपनी के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन आपको मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान में 25GB डाटा मिल रहा है, हालाँकि आपको बिल मात्र Rs 20GB का ही आने वाला है। इसके अलावा जियो के Rs 99 जियो प्राइम के लिए आपको देने होंगे।