अब फ्री की कीमत में ही मिल जाएंगे ब्रॉड्बैन्ड इंटरनेट प्लान, देखें Reliance Jio के सबसे सस्ते Recharge

अब फ्री की कीमत में ही मिल जाएंगे ब्रॉड्बैन्ड इंटरनेट प्लान, देखें Reliance Jio के सबसे सस्ते Recharge
HIGHLIGHTS

अब जिओ फाइबर नेटवर्क ग्राम पंचायतों में भी फैल रहा है

Jio Fiber के 399 रुपये के प्लान में कुल 3.3 TB डेटा मिलता है

Jio Fiber के 999 रुपये के प्लान के साथ, ग्राहकों को मिलेगी 150Mbps नेट स्पीड

कोविड-19 महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। विभिन्न कंपनियों के धीरे-धीरे खुलने के बावजूद, देश में कई लोगों को अभी भी घर से काम करना पड़ रहा है। नतीजतन, हाई-स्पीड (Speed) इंटरनेट (Internet) की मांग बहुत बढ़ गई है। इस समय देश में लोग ऑफिस के काम के लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट (Internet) पर ज्यादा निर्भर हैं। फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) प्रक्रिया बड़ी और छोटी सभी ब्रॉडबैंड कंपनियों को इंटरनेट (Internet) सेवाएं प्रदान करती है। ऑप्टिकल फाइबर की मदद से हाई स्पीड (Speed) इंटरनेट (Internet) प्राप्त करना काफी आसान हो गया है।

यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते तीन बड़े बॉलीवुड स्टार्स के ये शॉ हुए हैं रिलीज़

हालांकि, ऑफिस का काम ही नहीं, ऑनलाइन (Online) स्कूल क्लासेस, ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म (Platform) पर वीडियो स्ट्रीमिंग आदि सभी तरह के काम अब इंटरनेट (Internet) के माध्यम से होने लगे हैं। अब ऐसे में सभी कामों के लिए एक अच्छे इंटरनेट (Internet) कनेक्शन (Connection) की आवश्यकता होती है। इस समय देश में दो सबसे लोकप्रिय FTTH कनेक्शन (Connection) प्रदाता मौजूद हैं, जिन्हें हम Jio Fiber और Tata play के नाम से जानते हैं। अब इन दोनों ही कंपनियों के कनेक्शन (Connection) देश के लगभग हर बड़े शहर में पहुंच चुके हैं। Jio Fiber और Tata Play की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण मुफ्त (Free) OTT सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी है। दोनों कंपनियां हाई स्पीड (Speed) नेटवर्क के साथ-साथ मुफ्त (Free) ओटीटी (OTT) सब्सक्रिप्शन (Subscription), मुफ्त (Free) SMS और वॉयस कॉलिंग की भी पेशकश करती हैं।

Reliance jio Fiber VS Tata Play

ट्राई (TRAI) के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के ग्राहकों की संख्या में गिरावट आई है। दिसंबर 2021 में जियो (Jio) ने 12.9 मिलियन ग्राहकों को खो दिया। इससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। पहले की तरह रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) की लोकप्रियता फिर से हासिल करने के लिए, जियो (Jio) अब अपने जियो (Jio) फाइबर कनेक्शन (Connection) पर बहुत कम कीमत पर आकर्षक ऑफर दे रहा है। रिलायंस (Reliance) को लगता है कि सस्ते पैकेज वाला एक अच्छा नेटवर्क Jio को फिर से मुनाफा देगा। सिर्फ Jio ही नहीं बल्कि Tata Play भी कम कीमत में कुछ अच्छे ऑफर्स प्रदान करता है। अगर आप कम कीमत में एक अच्छा ब्रॉडबैंड नेटवर्क लेने की सोच रहे हैं, तो टाटा प्ले और जियो (Jio) फाइबर के 1000 रुपये में बेहतरीन प्लान्स के बारे में आपको यहाँ जानकारी मिलने वाली है। आइए जानते हैं!

यह भी पढ़ें: BSNL के Rs 106 के रिचार्ज ने छुड़ाए सबके पसीने, 84 दिनों की वैधता के लिए है यह प्लान

टाटा प्ले के 1000 रुपये से कम के धांसू प्लान (Plan) 

यहाँ आप Tata Play के सबसे अच्छे और धाकड़ प्लान (Plan) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो आपको  1000 रुपये से कम की कीमत में मिलते हैं। आइए जानते हैं इन प्लांस के बारे में…!

टाटा प्ले का 850 रुपये का प्लान (Plan)

टाटा प्ले के पास 850 रुपये का रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) है। इसकी वैलिडिटी एक महीने की होती है। इस प्लान (Plan) में ग्राहकों को 50Mbps की नेट स्पीड (Speed) मिलेगी, इस प्लान (Plan) में आपको अन्य कई फायदे भी मिल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: SBI या HDFC कार्ड से खरीदते हैं Vivo का ये 5G फोन तो मिलेगा सीधे इतने हज़ार का डिस्काउंट

टाटा प्ले के एक साल वाले प्लान (Plan) 

टाटा प्ले के पास 12 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान (Plan) भी है। प्लान (Plan) के लिए आपको 6,000 रुपये देने होंगे है। दूसरे शब्दों में, ग्राहकों को प्रति माह 500 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि इस कीमत में आपको यह प्लान (Plan) बेहद ही ज्यादा बेनेफिट्स के साथ मिल रहा है। 

टाटा प्ले का 499 रुपये वाला प्लान (Plan)

टाटा प्ले ग्राहक 499 रुपये का रिचार्ज (Recharge) भी कर सकते हैं। इसकी वैलिडिटी भी एक महीने की है। इसके साथ आपको 12 एंटरटेनमेंट ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन (Subscription) मिलेगा।

यह भी पढ़ें: MWC 2022 ने Nokia ने उड़ाया गर्दा, लॉन्च कर दिए तीन सस्ते फोन; Xiaomi-Realme के लिए मुसीबत

जियो (Jio) फाइबर के 1000 रुपये से कम कीमत में आने वाले प्लान (Plan) 

जियो (Jio) फाइबर तेजी से पूरे देश में फैल रहा है। पहले यह कनेक्शन (Connection) बड़े शहरों में मिलता था लेकिन अब यह नेटवर्क ग्राम पंचायतों में भी फैल गया है। Jio बहुत ही कम कीमत में कुछ आकर्षक प्लान (Plan) पेश करता है।

Jio Fiber का 399 रुपये वाला प्लान (Plan)

Jio Fiber ग्राहकों को सिर्फ 399 रुपये में रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) मिलेगा। इस प्लान (Plan) में 30Mbps की नेट स्पीड (Speed) मिलती है। प्लान (Plan) में कुल 3.3TB डेटा (Data) मिलेगा। यह डेटा (Data) खत्म होने पर इंटरनेट (Internet) की स्पीड (Speed) कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: केवल Rs 3199 में मिल सकता है realme 8, और Rs 4,490 में Vivo T1, जानें कैसे

Jio Fiber का 999 रुपये वाला प्लान (Plan)

ग्राहक इस 999 रुपये प्लान (Plan) को रिचार्ज (Recharge) कर सकते हैं अगर उन्हें मजबूत इंटरनेट (Internet) स्पीड (Speed) की जरूरत है। इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को 150Mbps नेट स्पीड (Speed) मिलेगी। इसके अलावा, इस प्लान (Plan) में कुल 14 ओटीटी (OTT) प्लेटफार्मों (Platforms) की मुफ्त (Free) सदस्यता प्रदान की जाती है। 

नोट: रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लांस को यहाँ देखें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo