लोकप्रिय सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लेकर आई है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) उन उपयोगकर्ताओं के लिए कई बजट प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) लेकर आया है जो ऐसे ही प्लांस (Plans) की तलाश में रहते हैं। पैक की अधिकतम वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है लेकिन लंबी अवधि के पैक जैसे लाभ अभी भी उपलब्ध हैं। ये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) सिर्फ 200 रुपये के बजट में उपलब्ध हैं। आइए नजर डालते हैं इन प्लांस (Plans) पर।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) कुल 18 दिनों के लिए Valid है।
रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data) ऑफर (Offer) कर रहा है।
असीमित (Unlimited) कॉल (Call) के लाभ के साथ आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) का फायदा मिलता है।
पैक की वैलिडिटी (Validity) 22 दिनों की है।
हालाँकि, योजना किसी भी डेटा (Data) लाभ या मुफ्त एसएमएस (SMS) लाभों से मेल नहीं खाती है।
यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 250 रुपये से कम में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान जानें
बीएसएनएल (BSNL) का यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) यूजर्स को रोजाना (Daily) 0.5GB डेटा (Data) ऑफर (Offer) करता है।
पैक की वैलिडिटी (Validity) 26 दिनों की है।
कुल 13जीबी इंटरनेट (Internet) पूरी वैलिडिटी (Validity) में मिलेगा।
डेली फ्री 100 एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) बेनिफिट के साथ आ रहा है।
यह भी पढ़ें: इरादा है नया TV खरीदने का तो ज़रूर देखें ये लिस्ट जो है बेस्ट ऑप्शन्स से भरी
इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data) मिलेगा।
वैलिडिटी (Validity) 28 दिन है।
कुल 56GB इंटरनेट (Internet) पूरी वैलिडिटी (Validity) में मिलेगा
अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और फ्री एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स (Benefits) के साथ आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Netflix यूजर्स अब अपने iOS डिवाइस से सीधा ले सकते हैं सब्स्क्रिप्शन, जानें कैसे होगा फायदा
बीएसएनएल (BSNL) के साथ, रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) 200 रुपये के दो प्रीपेड (Prepaid) बजट लेकर आए हैं। एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) दोनों क्रमशः 199 रुपये और 148 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करते हैं। जियो (Jio) प्लान (Plan) जियो (Jio) सिनेमा, जियो (Jio) टीवी सहित सभी जियो (Jio) ऐप के मुफ्त लाभ प्रदान करते हैं।एयरटेल (Airtel) पैक उपयोगकर्ताओं को सभी एयरटेल (Airtel) आधिकारिक ऐप के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ तक मुफ्त पहुंच प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!