अब हम आधिकारिक तौर पर साल 2025 में कदम रख चुके हैं और यह बस अभी शुरुआत है। अगर आप एक BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ग्राहक हैं और एक ऐसा प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं जिसके साथ आप पूरे साल के लिए रिचार्ज कर सकें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। तो आइए ज्यादा समय बर्बाद किए बिना सीधे प्लांस की तरफ चलते हैं। लेकिन उससे पहले एक बात जो आपको पता होनी चाहिए वह यह है कि बीएसएनएल अब भी 4G रोलआउट कर रहा है और ये प्लांस हर किसी के लिए बेस्ट नहीं होंगे अगर उनके क्षेत्र में अच्छा बीएसएनएल कवरेज/ नेटवर्क नहीं है।
लिस्ट का पहला प्लान 1198 रुपए का है। इसमें 365 दिनों की वैलीडिटी मिलती है और यह ग्राहकों को इन 12 महीनों तक हर महीने के लिए 300 मिनट की वॉइस कॉलिंग, 3GB डेटा और 30 SMS ऑफर करता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो अपनी बीएसएनएल SIM को सेकंडरी ऑप्शन रखते हैं।
BSNL का दूसरा 1999 रुपए वाला प्लान भी 365 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। यह पूरे 12 महीनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 600GB हाई स्पीड डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा देता है।
यह भी पढ़ें: Squid Game Season 3 की रिलीज डेट लीक! नए किरदार लेकर आ रहे नया ट्विस्ट, देखें मौत के खेल में आगे क्या होगा?
बीएसएनएल का 2099 रुपए वाला प्लान 425 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करता है और यह केवल GP-2 और उससे आगे के ग्राहकों के लिए है। इसमें 395 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 2GB डेली डेटा मिलता है जिसके बाद स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। इसके अलावा SMS बेनेफिट की बात करें तो 395 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं। सभी बेनेफिट्स 325 दिनों के लिए हैं, लेकिन प्लान की वैलीडिटी 425 दिनों तक चलेगी।
अब आते हैं बीएसएनएल के 2399 रुपए वाले प्लान पर तो यह भी 425 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है और 395 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और रोजाना 100 SMS ऑफर करता है।
बीएसएनएल के सालाना प्लांस की इस लिस्ट में सबसे महंगा प्लान 2999 रुपए में आता है। इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इसकी सर्विस वैलीडिटी 365 दिनों की है।
यह भी पढ़ें: OTT पर फ्री में देखनी है Singham Again? वीकेंड से पहले कर लें ये काम, मुफ़्त में हो जाएगा जुगाड़