digit zero1 awards

2025 के लिए ये हैं Airtel के सबसे धांसू Prepaid Recharge, Jio के भी कर देते हैं बोलती बंद

2025 के लिए ये हैं Airtel के सबसे धांसू Prepaid Recharge, Jio के भी कर देते हैं बोलती बंद
HIGHLIGHTS

अगर आप एक नॉर्मल यूजर हैं तो आप 199 रुपये के प्लान को खरीद सकते हैं।

हालांकि, अगर आपको एक महीने के लिए ज्यादा डेटा, ज्यादा कॉलिंग और SMS आदि के अलावा Unlimited 5G चाहिए तो आप 379 रुपये का प्लान ले सकते हैं।

इसके अलावा, अगर आप लंबी वैलिडीटी के लिए एक दमदार एयरटेल रिचार्ज को खरीदना चाहते हैं तो आप 1999 रुपये के प्लान को खरीद सकते हैं।

2024 तेजी से गुजर रहा है, और अपने अंत पर आ पहुंचा है, हालांकि, सभी अब 2025 की शुरुआत करने का ही मात्र इंतज़ार कर रहे हैं, नए साल पर सभी नई शुरुआत करते हैं, ऐसे में क्यों न 2025 में आप भी नए रिचार्ज के साथ अपनी टेंशन को दूर कर दें। असल में, Jio के पास Airtel ने भी 2025 के लिए कुछ प्लांस की घोषणा की है, जो आपको डेटा, कॉलिंग और SMS के अलावा OTT का लाभ भी देने वाले हैं। हम आपको आज एयरटेल के 2025 के लिए सबसे बेहतरीन रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

आप इन प्लांस में अपने लिए एक नॉर्मल प्लान से लेकर एक लॉन्ग-टर्म प्लान तक को खरीद सकते हैं। जिस लिस्ट के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, इस लिस्ट में सभी प्लांस कुछ न कुछ एक्स्ट्रा बेनेफिट के साथ आते हैं। अधिकांश प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, और विभिन्न डेटा लिमिट्स हैं, जो अलग-अलग यूज़र्स की जरूरतों के हिसाब से आपको मिल जाने वाले हैं।

OTT लाभ के साथ भी आते हैं Airtel के कुछ प्लांस

इसके अलावा, कई एयरटेल प्रीपेड प्लान्स में एक्सक्लूसिव लाभ भी शामिल हैं, जैसे कि Disney+ Hotstar, Amazon Prime, Airtel Xstream Premium की सब्सक्रिप्शन भी आपको इन प्लांस के साथ मिल जाने वाला है। हालांकि, इसके अलावा आपको Apple Music और Hello Tunes जैसे लाभ भी एयरटेल के इन प्लांस के साथ मिल जाने वाले हैं। शायद इसीलिए इन्हें ऐसे प्लांस कहा जा रहा है जो Jio को भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं। आइए जानते है कि 2025 में आपके लिए कौन से रिचार्ज प्लांस एयरटेल की ओर से सबसे बेस्ट रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT release: कहाँ और कब देखें Allu Arjun और Rashmika Mandana की ये धमाकेदार फिल्म online

2025 के लिए बेस्ट एयरटेल प्रीपेड प्लान्स

Rs 199 प्लान: अगर आप एक नॉर्मल यूज़र हैं, तो यह प्लान आपके लिए है। इस एयरटेल प्लान में 28 दिनों की वैलिडीटी आपको मिलती है, इसके अलावा प्लान में आपको 2GB कुल डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, और 100 SMS डेली दिए जाते हैं। इस प्लान में आपको अलग से Hello Tunes और Wynk Music का भी एक्सेस मिलता है।

Rs 379 प्लान: अगर आपको हाई स्पीड की जरूरत है, तो आप इस प्लान को चुन सकते हैं। यह प्लान आपको 2GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS डेली, और 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5G एक्सेस देता है। इस प्लान की वैलिडीटी भी 30 दिनों की ही है।

एयरटेल के रिचार्ज प्लांस को रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

Rs 449 प्लान: यह प्लान भारी डेटा यूज़र्स के लिए बेहतरीन कहा जा सकता है। इसमें 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस, और 28 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ SMS का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा, यूज़र्स को Airtel Xstream Premium का भी लाभ मिलता है।

Rs 1029 प्लान: यह प्लान 84 दिनों की वैलिडीटी के साथ आने वाला प्लान है, इसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ Unlimited 5G डेटा और SMS का लाभ दिया जा रहा है, हालांकि इस प्लान में आपको OTT लाभ भी मिलता है। इस प्लान के साथ आपको एयरटेल की ओर से 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

हैवी डेटा और अन्य बेनेफिट के के साथ आने वाले लॉन्ग-टर्म रिचार्ज

Rs 1999 प्लान: अगर आप लंबी वैलिडीटी के साथ आने वाला प्लान खरीदना चाहते हैं तो आप इस प्लान को खरीद सकते हैं। यह प्लान मॉडरेट यूज़र्स के लिए अच्छा है और 365 दिनों की वैलिडीटी ऑफर करता है। इस एयरटेल प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, 24GB कुल डेटा, और 100 SMS डेली मिलते हैं। हालांकि, इसके अलावा इस प्लान में आपको अन्य कोई लाभ नहीं मिलता है लेकिन यह प्लान पूरे एक साल के लिए मान्य है।

Rs 3599 प्लान: इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा का फ्री एक्सेस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली के साथ 365 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स को एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Asur की धमाकेदार कहानी से हुए थे इम्प्रेस? इन 5 OTT वेब सीरीज में भी उतना ही कूट-कूट कर भरा है क्राइम थ्रिलर, इस हफ्ते एक-एक करके देख डालें

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo