यह ऑफर सिर्फ उन लोगों को ही मिल रहा है जिन्होंने कोई आसुस फ़ोन 16 जून या 16 जून के बाद ख़रीदा हो.
रिलायंस जियो और आसुस ने मिलकर 'एडिशनल डाटा ऑफर' पेश किया है. इस ऑफर के तहत आसुस स्मार्टफ़ोन यूजर्स को रिलायंस जियो 100GB एडिशनल डाटा दे रही है.
यह ऑफर सिर्फ उन लोगों को ही मिल रहा है जिन्होंने कोई आसुस फ़ोन 16 जून या 16 जून के बाद ख़रीदा है. यह ऑफर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्म पर ख़रीदे गए आसुस स्मार्टफोंस पर मिल रहा है. इसके साथ ही यूजर्स को रिलायंस जियो प्राइम यूजर्स होना चाहिए. इसके बाद यह ऑफर वह Rs. 309 की कीमत या उससे ज्यादा कीमत वाले 10 रिचार्ज पर उठा सकते हैं.
हालाँकि यह ऑफर सभी आसुस स्मार्टफोंस पर उपलब्ध नहीं है. यह ऑफर Zenfone Selfie, Zenfone Max, Zenfone Live, Zenfone Go 4.5 LTE, Zenfone Go 5.0 LTE, Zenfone Go 5.5 LTE पर उपलब्ध है और इसके तहत 3GB एडिशनल 4G डाटा मिलेगा.
वहीँ 5GB एडिशनल डाटा पाने के लिए यूजर्स को Zenfone 2, Zenfone 2 Laser, Zenfone 2 Laser 5.5, Zenfone 3S Max, Zenfone 3 Laser, Zenfone 3 Max 5.2 और Zenfone 3 Max 5.5 में से कोई सा फ़ोन लेना होगा.
अगर आप 10GB एडिशनल 4G डाटा पाना चाहते हैं तो आपको Asus Zenfone Zoom, Zenfone 3 Deluxe, Zenfone 3 Ultra, Zenfone 3 5.2 और Zenfone 3 5.5 में से कोई से फोन का चुनाव करना होगा.
यह ऑफर सिर्फ 10 रिचार्ज पर ही उपलब्ध है, जिन्हें 31 मार्च 2018 तक करना होगा.