एयरटेल ने मंगलवार को अपने ग्राहकों को के लिए नए इंटरनॅशनल पैक की घोषणा की है. कंपनी के अनुसार ये पैक ग्राहकों को विदेश यात्रा के दौरान दूसरे सिम लेने की परेशानी से छुटकारा दिलाएगा. इस इंटरनॅशनल पैक के जरिए ग्राहक चुनिन्दा देशो में मुफ्त इंटरनॅशनल रोमिंग के साथ डाटा का भी लाभ उठा पाएंगे.
कंपनी ने दिए अपने एक बयां में कहा है, “एयरटेल स्मार्टपैक में दूसरे पैक की तुलना में मुफ्त इन्टरनेट कॉल और 200 प्रतिशत तक ज्यादा डाटा मिलेगा. ताकि ग्राहकों को ज्यादा बिल आने की चिंता न हो.”
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
एयरटेल ने कहा कि स्मार्ट पैक कंपनी के वेबसाइट या माय एयरटेल एप और कस्टमर केयर के जरिये पैक को चालू करवा सकते है. उन्होंने इस पे जोर देते हुए कहा है की ग्राहक कभी भी चाहे तो इस पैक को चालू करवा सकते है लेकिन उन्हें इसका भुगतान पैक को इस्तेमाल करते वक़्त करना होगा.
ये स्मार्टपैक कुछ ही देशो जैसे सिंगापूर, थाईलैंड, यूएई, यूके और अमेरिका के लिए मौजूद है. इन देशो में यात्रा के दौरान आपको इस पैक का लाभ मिलेगा. इसमें फ्री इनकमिंग कॉल और 3GB फ्री डेटा (1GB थाईलैंड के लिए) मिलेगा.
एयरटेल के स्मार्ट पैक के तहत सिंगापुर और थाइलैंड में यात्रियों को 2,499 रुपये में उपलब्ध है जिसमें भारत कॉल करने पर 299मुफ्त मिनट, एसएमएस शुल्क 10 रुपये (लोकल और भारत के लिए), भारत के लिए आउटगोइंग कॉल 10 रुपये प्रति मिनट और डेटा पोस्ट पैक 10 रुपये प्रति MB होगा। वहीं अमेरिका और ब्रिटेन के लिए स्मार्ट पैक की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और इसमें भारत के लिए मुफ्त 399 मिनट, एसएमएस शुल्क 10 रुपये (लोकल और भारत के लिए), भारत के लिए आउटगोइंग कॉल 10 रुपये प्रति मिनट और डेटा पोस्ट पैक 10 रुपये प्रति MB होगा.
इसे भी देखें: ब्लू डैश X2, डैश M2 स्मार्टफोन लॉन्च
इसे भी देखें: भारत में 11 मई को लॉन्च हो सकता है मिज़ू M3 नोट स्मार्टफ़ोन