Airtel Xstream Fibre और 25 शहरों में किया जाने वाला है लॉन्च, Rs 599 से शुरू होंगे प्लान्स

Airtel Xstream Fibre और 25 शहरों में किया जाने वाला है लॉन्च, Rs 599 से शुरू होंगे प्लान्स
HIGHLIGHTS

ऐसा कहा जा रहा है कि Airtel XStream Fibre सेवा को अन्य 25 शहरों में लॉन्च किया जाने वाला है

आपको बता देते हैं कि 1 मई के आसपास तक इन प्लान्स को लॉन्च इन शहरों में उपलब्ध कराने की चर्चा चल रही है

Airtel के Xstream Fibre प्लान को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था, अब ऐसा सामने आ रहा है कि कंपनी की ओर से इनका विस्तार किया जा रहा है, अरु इन्हें 25 अन्य शहरों में उपलब्ध कराया जाने वाला है, कंपनी अपनी पुनरीक्षित ब्रॉडबैंड सेवा, Xstream Fiber  को जैसा कि हमने आपसे कहा है कि अन्य शहरों में विस्तार कर रही है। Airtel ने Xstream Fiber को पिछले साल अक्टूबर में 1 Gbps तक की ब्रॉडबैंड स्पीड के साथ लॉन्च किया था और वो भी चुनिंदा शहरों में इस समय उपलब्ध है। 

टेलीकॉम टॉक द्वारा इस बात को सबसे पहले दुनिया के सामने रखा गया है, एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर की वेबसाइट को उन शहरों की सूची के साथ अपडेट किया गया है, जिनमें ब्रॉडबैंड सेवा शुरू हो रही है। इनमें से कुछ शहर अजमेर, अलीगढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, धर्मशाला, गाजीपुर, गोरखपुर, होसुर, जगाधरी हैं। झाँसी, जोधपुर, काकीनाडा, कोल्हापुर, कोटा, मथुरा और मिर्जापुर आदि हैं।

एयरटेल ने होसुर जैसे कुछ शहरों के लॉन्च टाइमलाइन का भी उल्लेख किया है जहां यह 30 दिनों में उपलब्ध होने वाली है। अलीगढ़ जैसे शहरों के लिए, Airtel Xstream 59 दिनों में लॉन्च होगी। इन नए शहरों में सदस्यता योजनाएं भी मौजूदा योजनाओं से अलग होंगी। Airtel Xstream बेसिक प्लान 599 रुपये से शुरू होगा जो 16 Mbps स्पीड, 100GB डाटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, और Airtel Xstream कंटेंट तक पहुंच के साथ आएगा।

Airtel Xstream को और भी सब्सक्रिप्शन प्लान में पेश किया जाएगा जैसे 799 रुपये की कीमत वाला एंटरटेनमेंट प्लान जो कि 40 एमबीपीएस स्पीड, अनलिमिटेड डाटा और कॉल के साथ आता है। प्रीमियम एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्लान की कीमत 1,099 रुपये है लेकिन इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस है। VIP प्लान के तहत Airtel Xtsream यूजर्स को 300 एमबीपीएस स्पीड और 600GB डाटा मिलेगा।

नए Airtel Xstream प्लान्स अन्य कंपनियों की ओर से सामने आ रहे प्लान्स से कुछ अलग हैं। उदाहरण के लिए, इसका मूल प्लान वास्तव में 799 रुपये का है और 150 जीबी और 100 एमबीपीएस की गति जैसे लाभों के साथ आता है। मनोरंजन और प्रीमियम एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्लान क्रमशः 999 रुपये और 1,499 रुपये में उपलब्ध हैं।

Airtel के इन प्लान्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo