Airtel Xstream Fiber यूजर्स के लिए कंपनी लाई धमाका ऑफ़र
Airtel Xstream Fiber यूजर्स को ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ हर महीने मात्र Rs 299 में मिलने वाला है अनलिमिटेड डाटा, यह डाटा यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलने वाली है
हालाँकि अभी तक FUP लिमिट के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है
अभी हाल ही में लगभग 100 शहरों में अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स को रीवाइज किया है, इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि Airtel Xstream Fiber, एयरटेल के ही V फाइबर का एक नया रूप है। कंपनी एक ऐसा प्लेटफार्म चाहती थी, जो Xstream हो। इसके अलावा कंपनी ने अपने मोबाइल एप के नाम को बदलकर Airtel Xstream कर दिया है। इसके अलावा अभी हाल ही में कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड के नाम को भी बदल दिया है, इसे कंपनी ने Airtel Xstream Fiber कर दिया है।
कंपनी ने फाइबर नाम का इस्तेमाल इसलिए किया है, क्योंकि Airtel Xstream Fiber में अभी तक आपको 100Mbps ई स्पीड मिल रही है, इसका मतलब है कि कंपनी जियो को इसे लेकर कड़ी टक्कर देने की ताक में है। कंपनी ने अपने कदम लगभग 100 शहरों में फैला लिए हैं। अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को मात्र Rs 299 की कीमत में उनके प्लान पर ही अनलिमिटेड डाटा देने वाला है। इसे एक ऐड-ऑन प्लान के तौर पर भी देखा जा सकता है।
Rs 299 वाला ऐड-ऑन प्लान में आपको क्या मिल रहा है
अगर हम Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको बेस स्पीड के तौर पर 100Mbps की स्पीड मिल रही है, यह जियोफाइबर से काफी मेल खाती है। हालाँकि FUP के मामले में कंपनी ज्यादा बेहतर नजर नहीं आती है। अगर हम बेस प्लान की चर्चा करें तो Airtel Xstream Fiber में आपको 100Mbps की स्पीड मिल रही है, आपको बता देते हैं कि इसमें आपको FUP लिमिट के तौर पर 150GB डाटा ही प्रतिमाह मिल रहा है। इस समस्या को हल करने के लिए ही कंपनी ने यह बड़ा कदम उठाया है। भारती एयरटेल ने एक नया ऐड-ऑन प्लान पेश कर दिया है, जो आपको Rs 299 की कीमत में आपके प्लान के ऊपर ही अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रहा है।
मान लीजिये अगर हम Airtel Xstream Fiber के Rs 799 की कीमत आने वाले बेस प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में आपको 150GB की FUP लिमिट मिल रही है। हालाँकि अगर आप Rs 299 वाला यह ऐड-ऑन प्लान अपने वर्तमान प्लान पर लेते हैं तो आपको अनलिमिटेड डाटा दिया जाने वाला है। हालाँकि अभी तक कंपनी इसे अनलिमिटेड डाटा के तौर पर ही दिखा रही है, लेकिन इसकी असल FUP के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile