Airtel और Vodafone Idea के इस प्लान में आमने सामने की टक्कर, देखें कौन सा Recharge Plan ज्यादा बेहतर

Airtel और Vodafone Idea के इस प्लान में आमने सामने की टक्कर, देखें कौन सा Recharge Plan ज्यादा बेहतर
HIGHLIGHTS

Vodafone Idea (Vi) और Bharti Airtel दोनों ही लगभग एक जैसे पोस्टपेड प्लान ऑफर करते हैं

हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह 499 रुपये में आता है

दोनों कंपनियां उन्हें एक ही तरह के डेटा बेनिफिट्स और दूसरे बेनिफिट्स ऑफर करती हैं

Vodafone Idea (Vi) और Bharti Airtel दोनों ही लगभग एक जैसे पोस्टपेड प्लान ऑफर करते हैं। हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह 499 रुपये में आता है। दोनों कंपनियां उन्हें एक ही तरह के डेटा बेनिफिट्स और दूसरे बेनिफिट्स ऑफर करती हैं। यहां तक कि ओवर-द-टॉप (ओटीटी) लाभ भी लगभग समान हैं। इस तरह के परिदृश्य में, यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि किस प्लान को आपको अपने लिए लेना चाहिए, या किस नेटवर्क पर मूव करना चाहिए। यदि आप लगभग 500 रुपये के पोस्टपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं और एयरटेल और वीआई के बीच ही आपको सुई अटकी हुई है तो यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना चाहते हैं।  यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल

Airtel के 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की डिटेल्स

आइए अब एक एक करके इन दोनों ही कंपनियों के प्लान्स पर एक नजर डालते हैं, जिसके बाद आपको आसानी से पता चल जाना चाहिए कि आपको कौन सा प्लान लेना है। भारती एयरटेल के 499 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को एक महीने में 75GB डेटा मिलता है। 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा भी इस प्लान में है। यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस / दिन भी मिलते हैं। OTT बेनिफिट्स में Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Airtel Xstream Premium और अन्य Airtel Thanks बेनिफिट्स शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

एक बार जब यूजर्स प्लान द्वारा पेश किए गए फेयर-यूज-पॉलिसी (एफयूपी) डेटा का उपयोग कर लेते हैं, तो उनसे 2 पैसे प्रति एमबी डेटा शुल्क लिया जाएगा। जहां तक एसएमएस की बात है तो एफयूपी लिमिट तक पहुंचने के बाद यूजर्स से 10 पैसे प्रति एसएमएस का शुल्क देना होगा। Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन का लाभ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यूजर्स को एक साल के लिए दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

Vodafone idea के 499 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स

Vodafone Idea के 499 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS/महीने और 75GB FUP डेटा मिलता है। इस प्लान द्वारा दी जाने वाली डेटा रोलओवर सुविधा भी एयरटेल की तरह ही जो 200GB है। प्लान के साथ दिए जाने वाले अतिरिक्त लाभों में 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो का फ्री एक्सेस भी आपको मिल रहा है, इसके अलावा ऐसा ही कुछ डिज़नी+ हॉटस्टार के साथ भी है। यूजर्स को वीआई मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

क्यूँ Airtel का प्लान है ज्यादा खास 

अंत में, एयरटेल के प्लान की बात करें तो यह थोडा बेहतर लगता है। यह काफी हद तक एसएमएस लाभों के कारण है। वीआई के प्लान के साथ, आपको केवल 100 एसएमएस/माह मिलते हैं लेकिन एयरटेल के प्लान के साथ, आपको 100 एसएमएस/दिन मिलते हैं। इसके अलावा, एयरटेल के प्लान द्वारा पेश किए जाने वाले अतिरिक्त लाभ वीआई द्वारा अपने उपयोगकर्ताओं को प्रदान किए जाने वाले लाभों से कहीं अधिक हैं। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत

नोट: रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo