देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी यानी एयरटेल और वोडाफ़ोन की ओर से रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने Rs 169 की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कुछ बड़े बदलाव किये गए हैं. आपको बता दें कि पहले इस प्लान में आपको पूरी वैधता के लिए मात्र 1GB ही डाटा मिल रहा था. लेकिन अब इस रिचार्ज प्लान में बड़े बदलावों के तहत आपको कुछ ज्यादा ही मिल रहा है, ऐसा ही जानकारी टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट में सामने आई है.
अआप्को बता दें कि अभी तक इस प्लान में आपको पूरी वैधता के लिए मात्र 1GB ही डाटा मिल रहा था, हालाँकि इस बड़े बदलाव के बाद एयरटेल की ओर से आपको Rs 169 की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको 1GB डेली डाटा पूरे 28 दिनों के लिए मिल रहा है, इसका मतलब है कि 1GB डाटा से इस प्लान में अब आपको सीधा 28GB डाटा मिलना शुरू हो गया है. हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिल रहा है. इसके अलावा इसमें आपको कोई FUP लिमिट भी नहीं लगाई जा रही है. इसके अलावा आपको बता दें कि 28 दिनों की वैधता के लिए ही आपको 100 SMS भी रोजाना मिल रहे हैं.
वोडाफ़ोन के इस रिचार्ज प्रीपेड प्लान में भी अब आपको मात्र Rs 169 की कीमत में ही एयरटेल के जैसे ही लाभ दिये जा रहे हैं. इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 1GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से पूरे 28 दिनों के लिए मिल रहा है, इसके अलावा आपको इस प्लान में 100 SMS भी 28 दिनों के लिए मिल रहे हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
अगर हम इन दोनों ही प्लान्स यानी एयरटेल और वोडाफ़ोन के Rs 169 की कीमत में आने वाले प्लान की तुलना रिलायंस जियो के Rs 149 की कीमत में आने वाले प्लान से करें तो आपको बता देते हैं कि प्लान में आपको 1.4GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है, साथ ही आपको इस प्लान में आपको 100 SMS भी प्रतिदिन की दर से मिल रहे हैं. इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है. हालाँकि जियो की ओर से आपको कई ऐप का सूट भी मिल रहा है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Google Maps पर ऐसे करें घर का नाम और पता ऐड
Samsung ने पेश किए Galaxy Watch Active, Galaxy Fit और Galaxy Buds