एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (Idea) (वी (Vi)) जैसे दूरसंचार ऑपरेटरों ने हाल ही में अपने प्रीपेड (Prepaid) टैरिफ (Tariff) में वृद्धि की है। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 28 दिनों, 56 दिनों, 84 दिनों और 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ डेली (Daily) डेटा (Data), कॉल (Call) और SMS लाभ के साथ आते हैं। जो उपयोगकर्ता सालाना प्लांस (Plans) लेना नहीं चाहते हैं, लेकिन अल्पकालिक प्लांस (Plans) की तलाश कर रहे हैं, वे 56 दिनों और 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) का ऑप्शन चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: तगड़े स्पेक्स के साथ धूम मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोंस, जानें कौन-सा ब्रांड पेश करेगा सबसे धाकड़ फोन
अगर आप 500 रुपये की कीमत में 84 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की तलाश करने वाले उपयोगकर्ता हैं तो आप यहाँ बताए कुछ प्लांस (Plans) में से बेस्ट वैल्यू फॉर मनी प्लांस (Plans) को चुन सकते हैं। ये प्लान (Plan) मात्र डेली (Daily) डेटा (Data) लाभ के साथ नहीं आते हैं, लेकिन इनमें आपको अन्य कई बेहतरीन लाभ मिलते हैं। जो यूजर्स अपने प्लान्स (Plans) को एक्टिव रखना चाहते हैं और उन्हें ज्यादा डेटा (Data) की जरूरत नहीं है, वे इन प्लान्स (Plans) पर विचार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: BSNL का 425 दिनों की वैलिडिटी वाला Recharge Plan कैसे दे रहा Vi-Jio को टक्कर, देखें
इस Airtel प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में 6GB डेटा (Data) मिलता है। और 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) है। इसमें अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 900 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान (Plan) के अतिरिक्त लाभों में शामिल हैं अमेज़न प्राइम वी (Vi)डियो मोबाइल एडीशन, अपोलो 24 | 7 जोन, फ्री ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक।
यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
एयरटेल (Airtel) के पास 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 719 रुपये और 839 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी हैं। 719 रुपये और 839 रुपये के प्लान (Plan) क्रमशः 1.5GB और 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) के साथ आते हैं। सभी प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और प्रतिदिन 100 SMS प्रदान करते हैं।
Jio की वैल्यू कैटेगरी के तहत, इसके 395 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में 6GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 1000 SMS मिलते हैं। प्लान (Plan) के अतिरिक्त लाभों में Jio ऐप्स तक पहुंच शामिल है।
Jio वर्तमान में 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 666 रुपये और 719 रुपये के प्लांस (Plans) की पेशकश कर रहा है। सभी प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और प्रतिदिन 100 SMS की पेशकश करते हैं। इन प्लांस (Plans) में क्रमशः 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) और 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) मिलता है।
यह भी पढ़ें: Samsung के तीन दमदार फोन पर मिल रहा है Rs 5000 का डिस्काउंट, ऑफलाइन पा सकते हैं ऑफर, जानें डीटेल में
वी (Vi)आई के पास भी 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) मौजूद हैं। कंपनी क्रमश: 710 रुपये और 839 रुपये के प्लान (Plan) दे रही है। इन प्लान्स (Plans) के फायदों में क्रमशः 1.5GB डेटा (Data) और 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) शामिल हैं। ये प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आते हैं।
Jio 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity), 1.5GB और 2GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉल (Call) और प्रति दिन 100 SMS के साथ दो प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत क्रमश: 479 रुपये और 533 रुपये है। एयरटेल (Airtel) के पास 56-दिन की वैलिडिटी (Validity) वाले दो प्लान (Plan) हैं जिनकी कीमत अब क्रमशः 479 रुपये और 549 रुपये है और यह क्रमशः 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) और 2GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 100 SMS के साथ आते हैं। वी (Vi)आई के दो प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) हैं जो 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) क्रमशः 479 रुपये और 539 रुपये के साथ आते हैं। ये प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 100 SMS प्रतिदिन के साथ 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) और 2GB डेली (Daily) के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
Note: Jio, Airtel,Vi के Recharge Plans के बारे में यहाँ विस्तार से जानें!