भारती एयरटेल रिलायंस जियो को पहले से कड़ी टक्कर देने में लगा है। इस बार भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है, जियो के साथ अपनी लड़ाई को नया मोड़ देते हुए एयरटेल ने दो नए डाटा ऐड-ऑन प्लान्स को पेश कर दिया है, यह प्लान Rs 49 और Rs 92 की कीमत में आते हैं, इन दोनों ही प्लान्स में आपको क्रमश: 3GB और 6GB डाटा मिल रहा है। हालाँकि इस ऑफर में एक बड़ा कैच यह नजर आ रहा है कि आखिर इस प्लान के लिए क्या एलिजिबिलिटी है। एयरटेल के हर यूजर को इस ऑफर का लाभ नहीं मिलने वाला है, तो आखिर किसे इस ऑफर का लाभ मिलेगा।
अगर हम बात करें तो कि आखिर किन लोगों को या किस यूजर को इस ऑफर का लाभ मिलने वाला है, तो आपको बता देते हैं कि जिन भी एयरटेल के यूजर्स के बाद अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान है, यह दोनों ही ऐड-ऑन प्लान महज उन्हीं यूजर्स के लिए है, जो एक अनलिमिटेड कॉम्बो का इस्तेमाल करते हैं, इसके अलावायाह उस अनलिमिटेड प्लान की वैधता तक ही चलने वाले हैं।
हालाँकि अन्य कुछ यूजर्स को या यूँ कहें कि इस एलिजिबिलिटी के बाहर के एयरटेल यूजर्स को Rs 49 वाले प्लान में 3GB डाटा दिन दिनों के मिल रहा है, इसके अलावा Rs 92 वाले प्लान में 6GB डाटा 7 दिनों के लिए मिल रहा है। हालाँकि बाकी यूजर्स के लिए जो अनलिमिटेड कोई भी कॉम्बो इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए यह प्लान उनकी वैधता के अनुसार ही काम करने वाले हैं।
उदाहरण के लिए आपको बता देते हैं कि अगर कंपनी के किसी यूजर के पास Rs 448 वाला अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान मौजूद है, उसमें उसे अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री SMS और 1.4GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है, अब अगर आप इस प्लान में कुछ डाटा जोड़ना चाहते हैं तो आप इन दोनों ही प्लान्स में किसी एक का चुनाव कर सकते हैं, और इस प्लान की वैधता भी 84 दिन की ही हो जाने वाले है, क्योंकि Rs 448 वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है।