देश भर में COVID-19 Coronavirus के कारण लोग घरों में ही ठहरे हैं और घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में आपको अपनी डाटा लिमिट बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन पैक की आवश्यकता पड़ सकती है। अगर आप वर्किंग नहीं हैं तो भी आपको अधिक डाटा की ज़रूरत पड़ सकती है फिर चाहे वो ऑनलाइन मूवीज़ देखने के लिए हो या फिर गेमिंग के लिए। हम आपको एयरटेल, जियो और वोडाफोन के प्रीपेड ऐड-ऑन पैक्स के बारे में बता रहे हैं। यह ध्यान देना होगा कि ये प्लांस दिल्ली सर्कल के लिए है और हर लोकेशन में अलग हो सकते हैं।
Airtel
इस समय एयरटेल दो प्रीपैड डाटा ऐड-ऑन पैक ऑफर कर रहा है। Rs 98 के प्लान में 6GB डाटा और Rs 48 के प्लान में 3GB डाटा मिलता है। दोनों पैक की वैधता 28 दिनों की है।
Jio
जियो कई डाटा ऐड-ऑन पैक ऑफर कर रहा है। कई पैक्स में नॉन-जियो मिनट और डाटा बेनिफ़िट के साथ आते हैं। कंपनी का सस्ब्से किफ़ायती प्लान Rs 11 में आता है जो 800MB डाटा ऑफर करता है और इस प्लान में 75 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं। सबसे किफ़ायती प्लान Rs 251 है और इसकी अवधि 51 दिन है और प्लान में कुल 102GB डाटा मिलता है यानि हर रोज़ आप 2GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं।
Vodafone
Vodafone तीन डाटा ऐड-ऑन पैक ऑफर करता है। इनमें Rs 16 का पैक शामिल है जो 1GB डाटा ऑफर करता है जिसकी अवधि 28 दिन की है। Rs 48 के पैक में 3GB डाटा मिलता है और इसकी अवधि 28 दिन की है जबकि Rs 98 के पैक में 28 दिन के लिए 6GB डाटा मिलता है।
और अधिक मोबाइल रीचार्ज के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।