मोबाइल यूजर्स को आकर्षित करने के लिए Prepaid और Postpaid Plan को लेकर टेलीकॉम कंपनियों के बीच तीखी नोकझोंक होती रहती है। टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक Plan लॉन्च करती हैं, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकें। Airtel ने हाल ही में 49 रुपये के सबसे कम कीमत वाले Prepaid Recharge Plan को बंद कर दिया था, हालांकि इसे साइट पर फिर से देखा जा सकता है, इसके स्थान पर कंपनी के पास 79 रुपये वाला Recharge Plan अब बेहद ही कम कीमत में आता है। साथ ही Vodafone Idea ने अपना 49 रुपये का मोबाइल Recharge भी बंद कर दिया था। जिसके बाद कंपनी का सबसे सस्ता Plan 79 रुपये का होगा। हालांकि, Reliance Jio और BSNL के पास भी 100 रुपये से कम 75 रुपये का Recharge Plan है। लेकिन देखते हैं कि 100 रुपये से कम में किसी भी Plan में Aitel, Reliance Jio, BSNL और Vodafone Idea कितने फायदे दे रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के ये नए 5 रिचार्ज प्लान Vi और Airtel के प्लान्स पर हर तरह से भारी, देखें डिटेल्स
Vodafone Idea अपने ग्राहकों को 79 रुपये का Recharge Plan दे रही है। इस Plan की वैलिडिटी 28 दिनों की है। Airtel की तरह, वीआई का सस्ता Plan अपने ग्राहकों को कुल 200MB डेटा प्रदान करता है। साथ ही इस वीआई Plan पर कुल 64 रुपये का टॉकटाइम ऑफर किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Vi ने मारी बाज़ी Jio-Airtel को परखनी देते हुए लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स
106 मिनट आउटगोइंग कॉल के साथ डबल डेटा की दरकार करने वाले ग्राहकों को 79 रुपये का Airtel Prepaid स्मार्ट Recharge दिया जाएगा। यूजर्स को 64 रुपये का टॉकटाइम, 200Mb डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी भी इस Plan में दी जाएगी। इस Plan को लेकर कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को कॉल करने और डेटा को दोगुना करने के लिए चार गुना समय मिलेगा। बेहतर नेटवर्क के लिए इसमें बदलाव किया गया है। इसे भी पढ़ें: फ्री में देखना चाहते हैं OTT प्लेटफॉर्म्स पर मूवी और लेटेस्ट शो, रहा पाए
यह Jio Plan मुख्य रूप से कंपनी के JioPhone यूजर्स के लिए है। Jioफोन का 75 रुपये वाला Plan 28 दिनों के लिए वैलिड है। यह देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 3GB डेटा और 50SMS प्रदान करता है। इसे भी पढ़ें: Airtel ग्राहक पा सकते हैं Rs 4 लाख तक का दमदार बेनिफ़िट, आखिर क्या है फंडा यहां जानें
BSNL 100 रुपये से कम के 75 एसटीवी पैक में 60 दिनों के लिए 100 वॉयस कॉलिंग मिनट सहित कुल 2GB डेटा दे रहा है। इस Plan में यूजर्स को BSNL ट्यून्स का फायदा मिलेगा। यह भी पढ़ें: Xiaomi, Samsung से लेकर realme के फोंस पर आज पाएं ढेरों डिस्काउंट, साथ ही देखें बेस्ट बैंक ऑफर भी
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!