अनलिमिटेड कॉलिंग, बेहिसाब इंटरनेट और फ्री में काफी कुछ, इन Plans ने तो बाजार में मचा दिया गदर
Jio, Airtel, Vi के 3GB डेटा लिमिट प्लान
हालांकि इनमें से कुछ प्लांस आपको दो दिन बाद से ज्यादा कीमत में मिलेंगे क्योंकि एयरटेल-vi ने अपने टैरिफ प्लांस की कीमत बढ़ा दी है
इन सभी प्लांस में आपको बेहद ही ज्यादा अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं
अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को मल्टीपल वैलिडिटी (Validity) और डेटा (Data) लिमिट वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) ऑफर करती हैं। कई दूरसंचार कंपनियां कुछ प्रीपेड (Prepaid) पैक पेश कर रही हैं जो 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) लिमिट वाले पैक की कीमत पर 4GB तक डेली (Daily) डेटा (Data) प्रदान करते हैं। हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ में बढ़ोतरी की वजह से इस स्पेशल बेनिफिट (benefit) वाले प्लान्स को वापस ले लिया गया है। आज हम अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के डेली (Daily) 3GB डेटा (Data) लिमिट और अलग-अलग वैलिडिटी (Validity) वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स पर चर्चा करेंगे। कुछ प्लान्स Disney Plus Hotstar का फ्री (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) ऑफर करते हैं। आइए जानते हैं इन सभी रिचार्ज प्लांस के बारे में…!
यह भी पढ़ें: Airtel ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, 25 प्रतिशत तक महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान
Jio 349 रुपये वाला 28 दिनों का Validity Plan
यह प्लान (Plan) कुल 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) प्रदान करता है। इसका मतलब है कि कुल Validity में डेटा (Data) की कुल मात्रा 84GB है।
इस प्लान (Plan) में लोकल अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल भी उपलब्ध हैं।
जियो (Reliance Jio) सिनेमा और जियो (Reliance Jio) टीवी सहित कई जियो (Reliance Jio) ऐप्स (Apps) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी है।
यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा
एयरटेल (Airtel) 398 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 28 दिनों की Validity के साथ
एयरटेल (Airtel) के 398 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में कुल 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) मिलता है।
कॉलिंग (Calling) फीचर के तौर पर आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स का फायदा मिलेगा और साथ ही रोजाना (Daily) 100 फ्री (Free) एसएमएस (SMS) भी मिलेंगे।
एक अतिरिक्त लाभ एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (Subscription) होगा।
इसके अलावा विंक म्यूजिक और शॉ एकेडमी ऐप्स (Apps) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी उपलब्ध है।
ग्राहकों को हैलो ट्यून्स और फास्टैग लेनदेन पर 150 रुपये तक का कैशबैक मिलता है।
यह Plan किसी भी स्ट्रीमिंग लाभ को कवर नहीं करती है।
यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल
वीआई (Vi Vodafone Idea) 501 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 28 दिनों की Validity के साथ
इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) मिलता है।
आपको डेली (Daily) 100 फ्री (Free) एसएमएस (SMS) का भी फायदा मिलेगा।
डेली (Daily) लिमिट डेटा (Data) पैक के साथ 501 रुपये के इस वोडाफोन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में 16GB अतिरिक्त डेटा (Data) मिलेगा।
यह प्लान (Plan) Disney Plus Hotstar का एक साल का फ्री (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) ऑफर करता है।
अतिरिक्त लाभों में हाई-स्पीड नाइटटाइम इंटरनेट सुविधाएं, वीकेंड रोलओवर डेटा (Data) लाभ और वीआई (Vi Vodafone Idea) मूवीज और वीआई (Vi Vodafone Idea) टीवी के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Subscription) शामिल हैं।
एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi Vodafone Idea) टेलीकॉम 56 दिनों की Validity के साथ डेली (Daily) 3GB डेटा (Data) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश कर रहे हैं। Jio किसी भी 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) पैक के लिए 56 दिन की Validity वाला प्लान (Plan) नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
एयरटेल (Airtel) 558 रुपये में 56 दिनों की Validity वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
एयरटेल (Airtel) के 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में रोजाना (Daily) 3GB डेटा (Data) मिलता है।
इस Plan के अतिरिक्त लाभों में अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल इडिशन और एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम ऐप की मुफ्त सदस्यता शामिल है।
इसके अलावा विशेष लाभ हैलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, अपोलो 24×7, फास्टटैग ऐप तक मुफ्त पहुंच हैं।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
वीआई (Vi Vodafone Idea) 701 रुपये में 56 दिनों की Validity वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में रोजाना (Daily) 3GB डेटा (Data) मिलता है।
इसमें अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन 100 फ्री (Free) एसएमएस (SMS) की सुविधा भी है।
यह प्लान (Plan) Disney Plus Hotstar का फ्री (Free) मोबाइल सब्सक्रिप्शन (Subscription) ऑफर करता है।
अतिरिक्त लाभों में हाई-स्पीड नाइटटाइम डेटा (Data), वीकेंड रोलओवर लाभ और वीआई (Vi Vodafone Idea) मूवीज़ और टीवी ऐप्स (Apps) तक निःशुल्क पहुंच शामिल है।
84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले प्लान (Plan) में वीआई (Vi Vodafone Idea) 901 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश कर रहा है और जियो (Reliance Jio) 999 रुपये वाला प्लान (Plan) पेश कर रहा है। हर प्लान (Plan) में रोजाना (Daily) 3GB लिमिट डेटा (Data) होता है। हालांकि, एयरटेल (Airtel) कोई 84 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाला प्लान (Plan) नहीं देती है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
वीआई (Vi Vodafone Idea) 901 प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 84 दिनों की Validity के साथ
इस प्लान (Plan) में रोजाना (Daily) 3GB डेटा (Data) और 100 फ्री (Free) एसएमएस (SMS) प्रतिदिन मिलते हैं।
अतिरिक्त लाभ प्रति दिन 16GB अतिरिक्त डेटा (Data) है।
एक विशेष सुविधा 1 वर्ष के लिए Disney Places Hotstar की निःशुल्क सदस्यता है।
अन्य लाभों में हाई स्पीड नाइटटाइम इंटरनेट, वीकेंड रोलओवर डेटा (Data) सहित कई वीआई (Vi Vodafone Idea) ऐप्स (Apps) की मुफ्त सदस्यता शामिल है।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
Jio 999 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 84 दिनों की Validity के साथ
जियो (Reliance Jio) के इस प्लान (Plan) में रोजाना (Daily) 3GB डाटा (Data) बेनिफिट (benefit) मिलेगा।
साथ ही अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 100 फ्री (Free) एसएमएस (SMS) का भी फायदा है।
84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में जियो (Reliance Jio) ऐप्स (Apps) का फ्री (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile