जैसे जैसे और जब भी एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वीआई (Vi) जैसी दूरसंचार कंपनियों मे अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमतें बढ़ाई हैं, उपयोगकर्ता कम कीमत पर अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) वाले प्लांस (Plans) की तलाश में लग जाते हैं। एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वीआई (Vi) कुछ प्लान (Plan) के साथ अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) एक्सेस प्रदान करते हैं। इनमें से कुछ प्लान (Plan) ऐप (App)-एक्सक्लूसिव हैं और कुछ को टेल्को वेबसाइट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। आइए जानते हैं इन सबके बारे में…!
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
प्लांस (Plans) में टैरिफ वृद्धि के बाद, वीआई (Vi) ने अपने डेटा (Data) लाभ को दोगुना किया था, हालांकि सबसे पहले सामने आया था कि कंपनी ने अपने डेटा (Data) को प्लांस (Plans) के साथ घटाकर आधा भी किया था। इसके बाद टेल्को ने प्रीपेड (Prepaid) ग्राहकों के लिए 'डेटा (Data) डिलाइट्स' ऑफर लॉन्च किया। इसमें यूजर्स को कुछ प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स के साथ 2GB बैकअप डेटा (Data) बिना किसी अतिरिक्त (Extra) शुल्क के मिलता है। डेटा (Data) डिलाइट्स ऑफर 299 रुपये, 359 रुपये, 399 रुपये, 409 रुपये, 475 रुपये, 479 रुपये, 501 रुपये, 539 रुपये, 599 रुपये, 666 रुपये, 701 रुपये, 719 रुपये, 839 रुपये, 901 रुपये और 1,499 रुपये के प्लांस (Plans) के अलावा 2,899 रुपये और 3,099 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) के साथ मिलता है।
एयरटेल (Airtel) ने अपने 'एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks)' ऐप (App) के जरिए अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) की पेशकश की है। एयरटेल (Airtel) के 359 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) को एक बेसिक प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) माना जा सकता है जो 2GB डेली डेटा (Data) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) के अलावा डेली 100 SMS भी प्रदान करता है। 'एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks)' ऐप (App) से रिचार्ज (Recharge) करने पर प्लान (Plan) 309 रुपये में मिलेगा यह एक अतिरिक्त (Extra) 2GB डेटा (Data) कूपन (Coupon) के साथ आता है जिसे ग्राहक अपनी वैलिडिटी (Validity) के दौरान किसी भी समय रिडीम कर सकते हैं। एयरटेल (Airtel) अपने 479 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ 4GB डेटा (Data) कूपन (Coupon) भी दे रहा है। यह प्लान (Plan) 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 1.5GB डेली डेटा (Data) एक्सेस प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का भी एक्सेस मिलता है।
यह भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 680 से लैस Oppo A36 हुआ लॉन्च, जानें कीमत
एयरटेल (Airtel) 549 रुपये का एक अलग प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश कर रहा है, जो प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) एक्सेस देता है और इसकी वैलिडिटी (Validity) 56 दिनों की है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और रोजाना 100 SMS प्रदान करता है। यह 4GB डेटा (Data) कूपन (Coupon) का भी एक्सेस देता है। एयरटेल (Airtel) एकमात्र टेल्को है जिसने अपने 699 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ 56 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम मेंबरशिप दी है। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 3GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। प्लान (Plan) के अतिरिक्त (Extra) लाभों में शामिल हैं अपोलो 24×7 सर्किल, फ्री ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक।
यह भी पढ़ें: TAGG ने शानदार डिस्प्ले और 24 स्पोर्ट्स मोड के साथ Verve Active स्मार्टवॉच की लॉन्च
Jio के पास 601 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) है, जिसमें प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 100 SMS मिलते हैं। यह प्लान (Plan) 6GB डेटा (Data) का एक्सेस देता है। इसके अलावा इस प्लान (Plan) में Disney+ Hotstar का एक्सेस भी मिलता है। Jio फिलहाल दो प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) दे रहा है। 1066 रुपये और 3119 रुपये की कीमत वाले Jio के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में क्रमशः 6GB और 10GB डेटा (Data) ऑफर किया जा रहा है। इन प्लान्स में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 100 SMS प्रतिदिन के अलावा नॉर्मल और प्लान (Plan) के साथ मिलने वाले डेटा (Data) के तौर पर 2GB डेली डेटा (Data) ऑफर किया जाता है। 1099 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 84 दिनों के लिए वैलिड है और 3119 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाला सालाना प्लान (Plan) है।
नोट: Airtel,Jio,Vodafone idea के सबसे बेहतरीन रिचार्ज प्लांस यहाँ देखें!