Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसी टेलीकॉम कंपनियों के अलग-अलग प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) और पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) हैं। अधिकांश प्लांस (Plans) में लिमिटेड डेटा उपलब्ध है, जिसमें डेली डेटा भी शामिल है। Jio, Airtel और Vodafone Idea के पास कम से लेकर ज्यादा कीमत तक के कई प्लान (Plan) हैं। हममें से कई ऐसे हैं जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत है और कई लोग ऐसे भी होंगे जिनके रोजाना के काम कम डाटा में हो जाते हैं। हर कोई अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज (Recharge) करता है। इस बार हम आपको Jio, Airtel और Vodafone Idea के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है। इस प्लान (Plan) में डेली 2GB डेटा की पेशकश की जाती है, आइए जानते है कि आखिर ये कौन से प्लांस (Plans) हैं, इसके अलावा इन प्लांस (Plans) में आपको क्या लाभ मिलते हैं, ये भी हम यहाँ जानने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: इस गर्मी खरीदना चाह रहे हैं नया Air Cooler तो क्रोमा पर देखें ये डील्स
डेली 2GB डेटा वाले एयरटेल (Airtel) के सबसे सस्ते प्लान (Plan) की कीमत 179 रुपये है। इसमें डेली 2GB डेटा मिलता है। एयरटेल (Airtel) के इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही एयरटेल (Airtel) का 359 रुपये वाला प्लान (Plan) भी 28 दिनों की वैलिडिटी वाला है। एयरटेल (Airtel) के ये प्लान (Plan) हर दिन 100 SMS और सभी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा देते हैं। ये सभी प्लान (Plan) एक महीने के लिए फ्री Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं।
यह भी पढ़ें: Oppo Reno 8 में होगा एक धाकड़ प्रोसेसर, देखें नए लीक में क्या सामने आ रहा
डेली 2GB डेटा वाले वीआई (Vi) के प्लान (Plan) की कीमत 179 रुपये से शुरू होती है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही कंपनी के पास 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 359 रुपये का प्लान (Plan) भी है। इन दो प्लान (Plan) के साथ, आपको सभी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के अलावा डेली 100 SMS भी मिलते हैं। इन प्लांस (Plans) के साथ वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (Idea) के सभी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Realme ने इंडिया में लॉन्च किया अपना Split AC, कीमत है 30000 रुपये के अंदर
यह 249 रुपये का रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) डेली 2GB डेटा के साथ Jio का सबसे सस्ता प्लान (Plan) है इस प्लान (Plan) के साथ 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह सभी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा भी देता है। जियो के प्लान (Plan) में रोजाना 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान (Plan) के अलावा, Jio के पास 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 299 रुपये का प्लान (Plan) है। बाकी बेनिफिट्स सिर्फ 249 रुपये वाले प्लांस (Plans) के जैसे ही इसमें नही मिलते हैं। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 499 रुपये वाला प्लान (Plan) भी है। इस प्लान (Plan) के साथ भी, सभी जियो ऐप सब्सक्रिप्शन, सभी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ उपलब्ध हैं। 499 रुपये के प्लान (Plan) में आपको Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 21 अप्रैल को लॉन्च होगा OnePlus Ace, इस देश में होगा पहले लॉन्च
नोट: Airtel, Reliance Jio और Vi के बेहतरीन प्लांस की लिस्ट!