Airtel, Jio, Vi सहित सभी टेलीकॉम कंपनियों ने कई सस्ते प्लान (Plan) लॉन्च किए हैं। ये सस्ते प्लान (Plan) सिर्फ 100 रुपये के अंदर आते हैं, इनमें से कुछ प्लान (Plan) में टॉकटाइम बेनिफिट्स हैं, जबकि अन्य में डेटा (Data) पैक हैं। इस लिस्ट में बताए गए किसी भी प्लान (Plan) में टॉक टाइम और डेटा (Data) दोनों मिलते हैं। आइए जानते हैं इन सभी पॉकेट फ्रेंडली प्लान्स के बारे में जो 100 रुपये की कीमत के अंदर आपको बेस्ट ऑफर्स और बेनेफिट्स प्रदान करते हैं, यहाँ हमने Airtel-Jio-Vi और BSNL के प्रीपैड रिचार्ज (Recharge) प्लांस को शामिल किया है, आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से… इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
11 रुपए के रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में जियो (Jio) की ओर से दिया जा रहा है, वैलिडीटी (validity) की बात करें तो आपके ऐक्टिव प्लांस के साथ इसकी वैलिडीटी (validity) मर्ज हो जाती है।
21 रुपए वाले जियो (Jio) प्लान (Plan) में 2GB डेटा (Data) मिलता है, इस प्लान (Plan) की वैलिडीटी (validity) भी आपके ऐक्टिव प्लान (Plan) के जितनी ही चलने वाली है।
51 रुपए वाले प्लान (Plan) में 6GB डेटा (Data) मिलता है, इस प्लान (Plan) की वैलिडीटी (validity) भी आपके ऐक्टिव प्लान (Plan) के जितनी ही चलने वाली है।
101 रुपए में आने वाला जियो (Jio) प्लान (Plan) आपको 12GB डेटा (Data) ऑफर करता है, इस प्लान (Plan) की वैलिडीटी (validity) ऐक्टिव प्लान (Plan) के जितनी ही है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
16 रूपए वाला Vi प्लान (Plan), इसमें 24 घंटे के लिए 1GB डेटा (Data) मिलता है। इसके अलावा, वीआई ऐप में मूवीज और टीवी शो तक पहुंच उपलब्ध है।
19 रूपए वाले प्लान (Plan) में 200MB डेटा (Data), अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। इस प्लान (Plan) की वैलिडीटी (validity) 2 दिन की है।
48 रुपये के प्लान (Plan) में 3GB डेटा (Data) 28 दिनों के लिए दिया जा रहा है। ऐप से रिचार्ज (Recharge) करने पर 200 एमबी अतिरिक्त डेटा (Data) मिलता है।
49 रूपए प्लान (Plan) में मिल रहा है 300MB डेटा (Data), 28 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ।
79 रूपए वाला प्लान (Plan) टॉकटाइम के साथ 400MB डेटा (Data) प्रदान करता है। अगर वैलिडीटी (validity) की बात करें तो इसमें आपको 64 दिन की वैलिडीटी (validity) मिलती है। ऐप से रिचार्ज (Recharge) करने पर 200 एमबी अतिरिक्त डेटा (Data) मिलता है।
98 रूपए प्लान (Plan) में 12GB डेटा (Data) और 28 दिनों वैलिडीटी (validity) की पेशकश की जा रही है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
19 रूपए वाले एयरटेल (Airtel) प्लान (Plan) में 2 दिन के लिए 200MB डेटा (Data) ऑफर किया जा रहा है।
48 रुपये के प्लान (Plan) में 3GB डेटा (Data) 28 दिनों के लिए दिया जा रहा है।
49 रुपये का प्लान (Plan) 100MB डेटा (Data) के साथ टॉकटाइम, 28 दिनों की वैधता प्रदान करता है।
79 रुपये के प्लान (Plan) में 200MB डेटा (Data), टॉकटाइम, 28 दिनों की वैधता मिलती है। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट
97 रूपए वाले प्लान (Plan) में प्रतिदिन 2GB डेटा (Data), 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है।
99 रूपए वाला प्लान (Plan) 22 दिनों की वैलिडीटी (validity) प्रदान करता है।
98 रूपए वाले प्लान (Plan) में प्रति दिन 2GB डेटा (Data), 22 दिनों की वैलिडीटी (validity) मिलती है।
94 रूपए वाले प्लान (Plan) में 3GB डेटा (Data), 75 दिनों की वैलिडीटी (validity), 100 मिनट की मुफ्त वॉयस कॉल मिलती है।
75 रूपए वाले प्लान (Plan) में 2GB डेटा (Data), 50 दिनों की वैलिडीटी (validity), 100 मिनट की मुफ्त वॉयस कॉल मिलती है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!