Jio, Airtel, Vi और BSNL के सबसे सस्ते Recharge, डेली मिलता है अनलिमिटेड कॉल और डेटा
Reliance Jio, Airtel, Vodafone-Idea, BSNL यूजर्स के लिए 300 रुपये में कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करते हैं
इन प्लान्स की वैलिडिटी (validity) कम है लेकिन डेटा (Data), कॉलिंग (calling) और एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स (benefits) इन प्लांस को ज्यादा खास बना देते हैं
अगर आप भी 300 रुपये के अंदर कुछ प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की तलाश कर रहे हैं, तो आप इन सबसे धाकड़ रिचार्ज (Recharge) प्लांस पर एक नजर जरूर डाल सकते हैं
Reliance Jio, Airtel, Vodafone-Idea, BSNL यूजर्स के लिए 300 रुपये में कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करते हैं। इन प्लान्स की वैलिडिटी (validity) कम है लेकिन डेटा (Data), कॉलिंग (calling) और एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स (benefits) इन प्लांस को ज्यादा खास बना देते हैं। अगर आप भी 300 रुपये के अंदर कुछ प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की तलाश कर रहे हैं, तो आप इन सबसे धाकड़ रिचार्ज (Recharge) प्लांस पर एक नजर जरूर डाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा
एयरटेल (Airtel) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 300 रुपये के भीतर
एयरटेल (Airtel) 219 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
एयरटेल (Airtel) के इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को रोजाना (Daily) 1GB डेटा (Data) मिलेगा। साथ ही आपको रोजाना (Daily) 100 फ्री (FREE) एसएमएस (SMS) का भी फायदा मिलेगा। अतिरिक्त लाभ (benefits) के रूप में, प्लान (Plan) एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम और विंक म्यूजिक ऐप्स का एक्सेस भी देता है।
इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
एयरटेल (Airtel) 249 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
Airtel के इस प्लान (Plan) पर रोजाना (Daily) 1.5GB डेटा (Data) ऑफर (offer) किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (calling) और 100 फ्री (FREE) डेली (daily) एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स (benefits) भी आपको मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के इस ऑफर के आगे सब फीके, अब कर सकेंगे ये काम, देखें डिटेल्स
एयरटेल (Airtel) 279 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
एयरटेल (Airtel) का यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (call) बेनिफिट्स (benefits) के साथ रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data) दे रहा है। इस प्लान (Plan) में डेली (daily) फ्री (FREE) 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। अतिरिक्त लाभों में एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम सब्स्क्रिप्शन (Subscription), एक मुफ्त ऑनलाइन कोर्स और फास्टैग ऐप पर 150 रुपये का कैशबैक (Cashback) शामिल है। इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का एक्सेस भी उपलब्ध है। इस प्लान (Plan) के साथ अगर आप 10 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं तो आपको Zee5 ऐप का एक्सेस भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 300 रुपये के अंदर आने वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 155 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
जियो (Jio) के इस प्लान (Plan) में यूजर्स को कुल 28GB डेटा (Data) मिलेगा। प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 28 दिनों की है। यानी हर दिन 1GB डेटा (Data) आपको इस प्लान (Plan) में ऑफर (offer) किया जाने वाला है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (call) और 300 फ्री (FREE) एसएमएस (SMS) की सुविधा दी जाएगी। अतिरिक्त लाभ (benefits) के रूप में सभी जियो (Jio) ऐप्स तक पहुंच को जोड़ा जाएगा।
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 185 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
Reliance Jio के 185 रुपये की कीमत (Price) में आने वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (call) के साथ कुल 28GB डेटा (Data) मिलेगा। साथ ही कुल 300 फ्री (FREE) एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स (benefits) दिए जाएंगे। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ सभी जियो (Jio) ऐप्स का फ्री (FREE) एक्सेस उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Diwali से पहले Xiaomi ले आया धमाका ऑफर, 14 स्मार्टफोन मॉडल्स पर ढेरों डिस्काउंट
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 199 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
जियो (Jio) का यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी 28 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आता है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना (Daily) 1.5GB डेटा (Data) मिलता है। यानी पूरी वैलिडिटी (validity) में 42GB डेटा (Data) मिलेगा। इस प्लान (Plan) के साथ आपको रोजाना (Daily) 100 फ्री (FREE) एसएमएस (SMS), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (calling) और जियो (Jio) ऐप्स का फ्री (FREE) सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 249 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
जियो (Jio) के इस प्लान (Plan) में यूजर्स को डेली (daily) 2GB डेटा (Data) बेनिफिट दिया जा रहा है। प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 28 दिनों की है। यानी कुल 56GB डेटा (Data) मिलेगा। इस प्लान (Plan) में फ्री (FREE) डोमेस्टिक कॉल (call) एक्सेस और डेली (daily) मुफ्त 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। सभी जियो (Jio) ऐप्स का फ्री (FREE) एक्सेस मिलता है।
Vi (Vodafone Idea) के 300 रुपये के भीतर प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (idea) (Vi (Vodafone Idea)) 219 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
इस प्लान (Plan) में कुल 28 दिनों के लिए रोजाना (Daily) 1GB डेटा (Data) मिलता है। आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (call) का भी फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं Google आपकी हर हरकत पर रखता है अपनी पैनी नजर, जानें यहाँ
वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (idea) (Vi (Vodafone Idea)) 249 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (call) के साथ रोजाना (Daily) 1.5GB डेटा (Data) मिलता है। प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 28 दिनों की है।
यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान
वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (idea) (Vi (Vodafone Idea)) 299 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 28 दिनों की है। असीमित टॉकटाइम के साथ डेली (daily) 4GB डेटा (Data) उपलब्ध है।
बीएसएनएल (BSNL) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 300 रुपये के भीतर
बीएसएनएल (BSNL) 118 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 21 दिनों की है। इस प्लान (Plan) में डेली (daily) 0.5GB डेटा (Data) उपलब्ध है, इसके अलावा प्लान (Plan) 100 फ्री (FREE) एसएमएस (SMS) भी ऑफर (offer) कर रहा है। इस प्लान (Plan) के साथ फ्री (FREE) PRBT की सुविधा भी मिलती है।
इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
बीएसएनएल (BSNL) 187 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 28 दिनों की है। प्रतिदिन (Daily) 2GB डेटा (Data) और प्रतिदिन (Daily) 100 फ्री (FREE) एसएमएस (SMS) का लाभ (benefits) भी इस प्लान (Plan) में आपको मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से
बीएसएनएल (BSNL) 197 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
इस प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data) मिलेगा। प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 150 दिनों की है।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स
बीएसएनएल (BSNL) 249 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
इस प्लान (Plan) में कुल 50GB डेटा (Data) मिलेगा। हालांकि इस प्लान (Plan) की वैलिडीटी (validity) 30 दिन की है। डेटा (Data) लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड मात्र 80Kbps रह जाती है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको डेली (daily) 100 फ्री (FREE) एसएमएस (SMS) और EROS Now ऐप का फ्री (FREE) सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका
नोट: जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के अधिक रिचार्ज की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile