जियो vs एयरटेल: किसका 90 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान है ज्यादा बेहतर?

Updated on 09-Mar-2018
HIGHLIGHTS

एयरटेल के इस प्लान की कीमत Rs. 509 है, वहीँ जियो के इस प्लान की कीमत Rs. 498 है.

जियो जब से बाज़ार में आया है, तब से सभी टेलिकॉम कंपनियां मुश्किल में दिखाई दे रही हैं. कुछ कंपनियों का बिज़नस तो बिलकुल ख़त्म हो गया है. लेकिन अभी भी कुछ कंपनियां है जो जियो को कड़ी टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. एयरटेल का नाम भी ऐसी ही कंपनियों की लिस्ट में सबसे आगे है. 

फ्लिपकार्ट आज स्मार्टफोन, पावरबैंक, हेडफोन, मॉनिटर समेत कई डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

जियो ने बाज़ार में सभी तरह के प्लान्स पेश कर रखे हैं, चाहे बात करें रोजाना ज्यादा डाटा के साथ आने वाले प्लान्स की या ज्यादा लम्बी वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान्स की और एयरटेल ने भी जियो के प्लान्स की टक्कर में अपने कई प्लान्स पेश कर रखे है. लगभग दोनों कंपनियों के प्लान्स की कीमतें भी एक जैसी ही हैं. दोंनो कंपनियों ने तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान पेश कर रखा है. एयरटेल के इस प्लान की कीमत Rs. 509 है, वहीँ जियो के इस प्लान की कीमत Rs. 498 है. यहाँ हम इन दोनों प्लान्स की एक दूसरे से तुलना कर रहे हैं कि आखिर किस कंपनी का प्लान दूसरे से बेहतर है.

एयरटेल का तीन महीने की वैलिडिटी वाला प्लान

एयरटेल के इस प्लान के तहत 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इस प्लान की कीमत Rs. 509 है. अगर बात करें इस प्लान में मिलने वाले डाटा की तो, इस प्लान में रोजाना 1.4GB 3G/4G डाटा मिलता है. इसके साथ ही इस प्लान के तहत रोजाना अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान के तहत रोजाना 100 SMS भी किये जा सकता हैं. इसके तहत रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स भी फ्री है. 

जियो का तीन महीने की वैलिडिटी वाला प्लान

जियो के इस प्लान के तहत यूजर को 91 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जो जियो से एक दिन ज्यादा है. इस प्लान के लिए यूजर को Rs. 498 की कीमत का भुगतान करना होता है. बात करें डाटा की तो इसमें यूजर को रोजाना 2GB डाटा मिलता है. इस प्लान के तहत कुल 182GB डाटा मिलता है. साथ ही इसके तहत अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान के तहत रोजाना 100 SMS भी किये जा सकते हैं. जियो ऐप्स का एक्सेस भी इसके तहत फ्री मिलता है.

फ्लिपकार्ट आज स्मार्टफोन, पावरबैंक, हेडफोन, मॉनिटर समेत कई डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

Connect On :