भारत की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनियाँ Jio और Airtel एक-दूसरे से आगे निकालने की तगड़ी कोशिश में लगे हुए हैं। वैसे तो दोनों ही अपने-अपने प्रीपेड पोर्टफोलिओ में ढेरों जबरदस्त रिचार्ज प्लांस ऑफर करते हैं लेकिन आज हम आपको इनके पोस्टपेड प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत बराबर होने के बावजूद भी एयरटेल ने जियो को पछाड़ दिया है।
इन प्लांस में कुछ बेनेफिट तो एक जैसे हैं लेकिन कुछ के मामले में एयरटेल, जियो से कहीं बेहतर है। सबसे बड़ा अंतर इनके OTT बेनेफिट्स में है। अब वह अंतर क्या है यही हम आपको इस आर्टिकल में आगे बताने वाले हैं। तो चलिए इन दोनों रिचार्ज प्लांस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले नए नवेले 5G फोन की पहली सेल आज, किफायती कीमत में कमाल के फीचर्स
जियो का यह प्लान यूजर्स को सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा, हर दिन 100 SMS ऑफर करता है। साथ ही इसमें एलिजिबल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस भी मिलता है। बता दें कि जो लोग पहली बार जियो का पोस्टपेड कनेक्शन ले रहे हैं उन्हें 750 रुपए का सिक्योरिटी डिपॉज़िट भी करना होगा। इसके अलावा फैमिली एड-ऑन के लिए एक्टिवेशन के दौरान Rs 99/SIM की प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जाएगी।
अब बात करें एयरटेल के 599 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान की तो इसमें ग्राहकों को रोलओवर समेत 75GB डेटा मिलता है। साथ ही यह प्लान आपको रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स भी ऑफर करता है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल्स समेत फ्री एड-ऑन कनेक्शन, Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Wynk म्यूज़िक का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Jio का कमाल! 100 रुपए से कम में 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली हाई-स्पीड डेटा और इतना सब
जियो की तुलना में एयरटेल बड़े OTT बेनेफिट्स ऑफर कर रहा है जो आपको जियो के साथ नहीं मिलने वाले। इसी तरह एड-ऑन कनेक्शन के मामले में भी एयरटेल के साथ फ्री बेनेफिट मिलेगा जबकि जियो के प्लान में आपको एड-ऑन के लिए 99 रुपए अलग से खर्च करने होंगे। कुल मिलाकर एयरटेल का रिचार्ज जियो पर काफी भारी पड़ रहा है।