जहां टेलीकॉम ऑपरेटरों ने प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के टैरिफ बढ़ा दिए हैं, अब ऐसे में सभी के सामने एक ऐसी परिस्थिति आकार खड़ी हो गई है कि अगर आपको अपने फोन में इंटरनेट और कॉलिंग (Calling) आदि चाहिए तो मजबूरन आपको यह प्लान (Plan) महंगी कीमत में ही लेने होंगे। इसका बड़ा असर उन लोगों पर पड़ रहा है जो ज्यादा कीमत में बड़ी दिक्कत के साथ किसी भी प्लान (Plan) को ले पा रहे हैं। हालांकि अभी भी टेलिकॉम कंपनियों के पास ऐसे ऐसे प्लांस (Plans) हैं, जिनके बारे में शायद किसी भी कारण से हम पहुँच नहीं पाते हैं। ये प्लांस (Plans) आपको कम कीमत में अच्छे खासे ऑफर (offer) प्रदान करते हैं। बस जरूरत है इन या ऐसे प्लांस (Plans) को तलाश करने की। अब हम समझ रहे है कि आपको ऐसे प्लांस (Plans) को कभी कभी तलाशने में दिक्कत हो सकती है, हालांकि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। हम आपके लिए ऐसे प्लांस (Plans) की लिस्ट लेते ही रहते हैं। ऐसा ही कुछ हम आज भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 19 जनवरी को लॉन्च से पहले Xiaomi 11T Pro की कीमत, स्पेक्स और वेरिएंट हुए लीक
आज हम आपको वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (Idea) और भारती एयरटेल (Airtel) के ऐसे प्लांस (Plans) के बारे में बताने वाले हैं जो 2GB डेली डेटा (Data) प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) के तौर पर जाने जाते हैं। ये Airtel-Vi के प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) आपको 839 रुपये में मिल सकते हैं। प्रीपेड (Prepaid) टैरिफ बढ़ोतरी से पहले, इन लाभों के साथ प्लांस (Plans) को लगभग 700 रुपये में खरीदा जा सकता था। जहां एक ओर इन प्लांस (Plans) की कीमत बड़ी है लेकिन अगर आप अल अलग नजरिए से इन प्लांस (Plans) को देखते हैं तो आपको एक बार इन प्लांस (Plans) के लिए ये पैसे देने पड़ रहे हैं। हालांकि अगर डेली भुगतान को देखते हैं तो आपको इन प्लांस (Plans) में मात्र 10 रुपये रोज के आसपास का ही खर्च आता है। यानि अगर आप एक लंबी अवधि के प्लान (Plan) को लेते हैं तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: नया iPhone 13 केवल Rs 55,900 में मिल सकता है आपको, जबकि कीमत है Rs 73,990
अब आप मानकर चलिए कि आप 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 839 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) को खरीदते हैं तो आपको इसका रोजाना का खर्च मात्र 10 रुपये के आसपास ही पड़ने वाला है, जो अपने आप में एक सस्ता सौदा हो है। अब अगर आप इस प्लान (Plan) के साथ या हमारी बात से सहमत हैं तो आइए जानते है कि आखिर Airtel-Vi अपने इस प्लान (Plan) के साथ आपको क्या लाभ प्रदान कर रहे हैं।
Vodafone Idea और Bharti Airtel दोनों अपने 839 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ 168GB डेटा (Data) ऑफर (offer) करते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहकों को हर एक जीबी डेटा (Data) की कीमत लगभग 5 रुपये पड़ती है। न केवल डेटा (Data), बल्कि इन प्लांस (Plans) के साथ, उपयोगकर्ताओं अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और 100 sms /डेली भी दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सेल शुरू होते ही सेकंड में बिके OnePlus 10 Pro के सारे यूनिट, जानें क्या बनाता है इसे खास
दोनों टेलीकॉम कंपनियां उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त (Extra) ऑफर (offer) भी देती हैं। भारती एयरटेल (Airtel) एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) बेनिफिट्स (benefits) प्रदान करता है जिसमें अमेज़ॅन प्राइम वीडियो मोबाइल ऐडिशन, विंक म्यूजिक, फास्टैग कैशबैक, शॉ अकादमी, एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम (Xstream) प्रीमियम (Premium) और बहुत कुछ का एक महीने का फ्री ट्रायल शामिल है।
वहीं, Vodafone Idea ग्राहकों को Binge All Night, Weekend Data Rollover और Data Delights जैसे अतिरिक्त (Extra) बेनिफिट्स (benefits) ऑफर (offer) करता है। वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (Idea) के 839 रुपये के प्लान (Plan) के साथ वीआई मूवीज और टीवी क्लासिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
नोट: एयरटेल–वोडाफोन आइडिया के सभी प्रीपेड प्लांस को यहाँ देखें!