एयरटेल ने अभी हाल ही में अपने अनलिमिटेड प्लान्स के साथ साथ अपने कुछ नए डाटा प्लान्स को भी पेश किया है, इन प्लान्स की ओर यूजर्स काफी बड़े पैमाने पर आकर्षित भी हुए हैं। हालाँकि अगर इन प्लान्स के अलावा कुछ अन्य प्लान्स की बात करें तो एयरटेल की ओर से पेश किये जा रहे ऐड-ऑन प्लान्स को भी ज्यादा तवज्जो दी जा रहा है, इन प्लान्स को भी बहुत अधिक मात्रा में पसंद किया जा रहा है। हालाँकि इन प्लान्स को सबसे पहले रिलायंस जियो की ओर से पेश किया गया था, इनका मुख्य लक्ष्य यह था कि जिन भी यूजर्स की डेली लिमिट ख़त्म हो गई है, उन्हें और अधिक डाटा उपलब्ध कराया जाए, इस तकनीक ने काफी काम भी किया था।
हालाँकि इसके बाद एयरटेल की ओर से भी इन प्लान्स को पेश किया जा शुरू कर दिया गया है, हालाँकि इतना ही नहीं इन्हें बहुत अधिक प्रतिपर्धि कीमत में लॉन्च किया जा रहा है। जिसके कारण ज्यादा इ ज्यादा यूजर्स इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। आपको बता दें कि एयरटेल की ओर से इसी ओर एक कदम उठाते हुए अपने Rs 49 और Rs 193 में आने वाले प्लान्स को पेश किया है।
इन नए प्लान्स को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के साथ दत दिल्ली, कर्नाटक और अन्य कई सर्कलों में पेशन किये गए हैं। आपको बता दें कि टेलीकॉमटॉक की एक खबर कहती है कि Rs 49 में आने वाले प्लान में आपको 1GB डाटा मिल रहा है, जिसकी वैधता आपके प्लान की वैधता के जितनी ही है। उदाहरण के लिए अगर अआपने अपने फोन में Rs 249 वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ 2GB प्रतिदिन के हिसाब से कराया है, आपको इस लिमिट के खत्म होने के बाद इस प्लान के तहत 1GB डाटा इसी वैधता के साथ मिल सकता है।
इसके अलावा Rs 193 में आने वाले प्लान में भी आपको 1GB डाटा मिल रहा है, इसमें भी आपको अपने प्लान की ही वैधता मिल रही है, इसका मतलब है कि आपके वर्तमान प्लान की वैधता ही आपके इस ऐड-ऑन प्लान की वैधता होने वाली है।
इसके अतिरिक्त अगर हम रिलायंस जियो के ऐड-ऑन प्लान्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि कंपनी की ओर से Rs 11 से Rs 101 में आने वाले कई प्लान हैं। जिनमें Rs 11 वाले प्लान में आपको 400MB डाटा मिल रहा है, Rs 21 वाले प्लान में आपको 1GB डाटा मिल रहा है, इसके अलावा Rs 51 वाले प्लान में आपको 3GB डाटा मिल रहा है, और Rs 101 वाले प्लान में आपको 6GB डाटा मिल रहा है।