एयरटेल ने कहा, Rs. 150 में वो नहीं दे रहा है 28GB डाटा, खबर गलत है
लगभग Rs. 350 की कीमत में तो एयरटेल (Airtel), आईडिया (Idea) और वोडाफोन (Vodafone) एक महीने के लिए 28GB तक का डाटा यूज़र्स को दे रही हैं.
कुछ पब्लिकेशन्स ने कल देर रात ऐसी खबर प्रकाशित की थी कि , एयरटेल (Airtel) अपने यूज़र्स के लिए एक नया ऑफर ला रहा है जिसके तहत वह सिर्फ Rs. 150 में 28GB डाटा यूज़र्स को देगा. अब एयरटेल (Airtel) ने इस दावे को गलत बताया है और कहा है कि वह ऐसा कोई ऑफर नहीं ला रहा है. यह खबर गलत है. दरअसल ऐसी ख़बरों को सही भी माना जा सकता है क्योंकि रिलायंस जियो (Reliance Jio) से टक्कर लेने लिए दूसरी टेलीकॉम कंपनियां यूज़र्स को बहुत ही बढ़िया ऑफर्स दे रही है.
वैसे अभी हाल ही में एयरटेल (Airtel) ने अपने पोस्टपेड यूज़र्स को ईमेल के जरिये जानकारी दी थी कि, वह जल्द ही उनको होली के मौके पर एक ऑफर देगी जिसके तहत यूज़र्स को फ्री डाटा दिया जायेगा और तभी इस इस ऑफर को लेकर चर्चा हो रही थी और यह गलत खबर भी उसी ऑफर की वजह से सामने आई है.
लगभग Rs. 350 की कीमत में तो एयरटेल (Airtel), आईडिया (Idea) और वोडाफोन (Vodafone) एक महीने के लिए 28GB तक का डाटा यूज़र्स को दे रही हैं. वैसे आपको बता दें कि , रिलायंस जियो (Reliance Jio) Rs. 303 में 30 दिनों के लिए 30GB डाटा दे रही है. इस ऑफर को लेने के लिए यूजर का प्राइम मेंबर होना जरूरी है जिसके लिए एक साल के लिए Rs. 99 का भुगतान करना होगा.