एयरटेल Rs 93 में दे रहा है 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स
एयरटेल के इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और 1GB डाटा मिल रहा है.
जियो के टेलीकॉम इंडस्ट्री में क़दम रखने के साथ ही सभी भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स के बीच एक होड़ छिड़ गई थी, जो अब तक चलती जा रही है. अब एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है.
एयरटेल ने Rs 93 का प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और 1GB डाटा मिल रहा है. इस नए प्लान की वैधता 10 दिनों की है.
इस प्लान के अंतर्गत यूज़र्स एक दिन में केवल 250 मिनट्स और एक हफ्ते में केवल 1,000 मिनट्स इस्तेमाल कर सकता है. अगर कोई यूज़र इस लिमिट को पार कर लेता है तो उसकी कॉल दर 30 पैसा प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाएगी. इसके साथ ही यूज़र्स 300 से ज़्यादा अलग-अलग नंबर्स पर कॉल नहीं कर सकते हैं.
एयरटेल का यह नया प्लान रिलायंस जियो के Rs 98 के प्लान को टक्कर देता है. जियो के Rs 98 के प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, प्रतिदिन 140 SMS और 2.1GB डाटा मिलता है. इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है.