एयरटेल जल्द लॉन्च करेगा अपना पेमेंट बैंक
भारती एयरटेल की मोबाइल कॉमर्स कंपनी अगस्त से अपना पेमेंट बैंक शुरू करेगी. कंपनी का नया नाम एयरटेल पेमेंट बैंक होगा. जो आपके सभी तरह के पेमेंट और मनी ट्रांसफर करेगा.
भारती एयरटेल की मोबाइल कॉमर्स कंपनी अगस्त से अपना पेमेंट बैंक शुरू करेंगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कंपनी को अपना पेमेंट बैंक शुरू करने की इजाजत दी है. ये बैंक आपको कर्ज़ नहीं देंगे लेकिन आपके सभी तरह के पेमेंट और मनी ट्रांसफर करेंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
एयरटेल एम कॉमर्स ने अपना नाम बदलने की भी घोषणा की है. कंपनी का नया नाम एयरटेल पेमेंट बैंक होगा. भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी एयरटेल एम कॉमर्स को आरबीआई ने अप्रैल 2015 में पेमेंट बैंक शुरू करने का लाइसेंस दिया था. इसके लिए एक साल का वक्त तय किया गया था. एयरटेल पहली ऐसी कंपनी थी जिसको आरबीआई ने पेमेंट बैंक का लाइसेंस दिया था.
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा कि पेमेंट बैंक को पूरे देश में फैले एयरटेल के नेटवर्क से फायदा मिलने की उम्मीद है. हम मोबाइल टेलीफोनी की मदद से अपने कस्टमर्स को क्वालिटी बैंकिंग सर्विस दे सकेंगे. एयरटेल एम कॉमर्स 2011 में शुरू हुई थी, जो मनी ट्रांसफर और सेमी क्लोज वॉलेट सर्विस दे सकेंगे. एयरटेल एम कॉमर्स 2011 में शुरू हुई थी, जो मनी ट्रांसफर और सेमी क्लोज वॉलेट सर्विस देश भर के 800 शहरों में प्रोवाइड करती है. कोटक महिंद्रा बैंक की एयरटेल पेमेंट बैंक में 20 फीसदी के करीब हिस्सेदारी है.
क्या होता है पेमेंट बैंक?
पेमेंट बैंक में कोई भी अकाउंट होल्डर एक लाख रुपए तक का डिमांड डिपॉजिट और सेविंग बैंक डिपॉजिट ले सकेगा. आरबीआई ने पेमेंट बैंक खोलने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला नूवो, वोडाफोन एम-पैसा और पोस्टल डिपार्टमेंट को लाइसेंस दिया था.
इसे भी देखे: हैक नहीं हुई है IRCTC की वेबसाइट, PRO ने सभी मीडिया खबरों को बताया गलत
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile