एयरटेल कल दिल्ली में पेश करेगा अपनी पेमेंट बैंक सर्विस
इसके लिए आधार आधारित e-KYC के जरिये वेरीफाई करना होगा.
राजस्थान और कुछ और राज्यों में लॉन्च करने के बाद, कल आखिरकर एयरटेल अपनी पेमेंट बैंक सर्विस को दिल्ली में कल पेश करने वाला है. भारत के वित्त मंत्री, अरुण जेटली और भारती समूह के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल इस नई सेवा का उद्घाटन करेंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
अगर आपको इस सेवा के बारे में नहीं पता है तो आपको बता दें कि, पेमेंट बैंक सर्विस यूजर्स को पेपरमुक्त और डिजिटल बैंकिंग सर्विस देती है. इसके तहत अकाउंट ओपन करने के अलावा पैसों का लेन-देन किया जा सकता है. कोई भी एयरटेल के साथ पेमेंट बैंक में अकाउंट खोल सकता है. इसके लिए आधार आधारित e-KYC के जरिये वेरीफाई करना होगा.
एयरटेल ने सबसे पहले राजस्थान में नवम्बर 2016 में इस सेवा को पेश किया था. एयरटेल पेमेंट बैंक के तहत 7.25% का वार्षिक ब्याज भी मिलता है. इसके साथ ही अकाउंट खोलने वाले व्यक्ति को Rs. 1 लाख का दुर्घटना बीमा भी मिलता है. यूजर एयरटेल पेमेंट्स बैंक में जितने पैसे डालता है उसे उतने ही रूपये का टॉक टाइम मिलता है. अगर आप Rs. 1 जमा करते हैं तो आपको Rs. 1 का टॉक टाइम मिलता है. फ़िलहाल इसके तहत Rs 1,00,000 जमा किए जा सकते हैं.
इसे भी देखें: Nokia जल्दी लॉन्च करने वाली है Nokia 6 का सिल्वर कलर वैरिएंट
इसे भी देखें: आसुस Zenfone 3 Zoom की कीमत आई सामने, ये देता है iPhone 7 Plus के कैमरे को टक्कर