Bharti Airtel कई प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) ऑफर करता है और कुछ ऐसे हैं जो यूजर्स को OTT बेनिफ़िट भी देते हैं। आज हम जिन प्लांस की बात करें तो ये तीन प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) बढ़िया OTT बेनिफ़िट के साथ आते हैं। ये प्लांस (plans) Rs 1000 के अंदर ही होगा। तीनों प्लांस की कीमत Rs 599, Rs 699 और Rs 838 है। इनमें से दोनों प्लांस डिज्नी+ हॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन (disney+ hotstar) के साथ आते हैं जबकि तीसरा अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप (Amazon Prime membership) के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते भारत में ये तीन स्मार्टफोंस मचाने वाले हैं अपनी धूम, realme, Xiaomi और ये ब्रांड हैं शामिल
भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) का Rs 599 वाला प्रीपेड प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन (Disney+ Hotstar Mobile) के साथ आता है जो पूरे एक साल तक मान्य है। इस प्लान की अवधि केवल 28 दिन है लेकिन कम अवधि में यह प्लान हर रोज़ 3GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited voice calling) का फायदा देता है। यूजर्स को प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफ़िट भी मिल रहा है।
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का Rs 699 वाला प्लान अमेज़न प्राइम बेनिफ़िट (Amazon Prime benefit) के साथ आता है। इस प्लान की वैधता 56 दिन है और प्राइम मेम्बरशिप भी 56 दिन है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited voice calling), प्रतिदिन 100 SMS और एयरटेल थैंक्स बेनिफ़िट (Airtel thanks benefit) के साथ आता है। प्लान के अंदर प्रतिदिन 3GB डाटा (daily data) मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vivo ने भारत में लॉन्च किया Y21e, realme, Infinix और Redmi के फोंस को मिलेगी टक्कर
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का Rs 838 वाला प्लान 56 दिन की वैधता के साथ आता है। प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल (Disney+ hotstar mobile) सब्स्क्रिप्शन मिलता है। प्लान के तहत प्रतिदिन 2GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है और प्लान में एयरटेल थैंक्स का बेनिफ़िट भी शामिल है।
नोट: Airtel के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!