Airtel के तीन प्लान्स जो ट्रिपल बेनेफिट्स करते हैं ऑफर
फ्री कॉल्स और डाटा के साथ ही ही फ्री इंश्योरेंस
फ्री हेल्लो ट्यून्स का भी उठा सकते हैं लाभ
Fast Tags पर भी मिल रहा है कैशबैक
Bharti Airtel ने टैरिफ हाइक्स के बाद ग्राहकों के लिए कुछ बेहतर प्लान्स पेश किए हैं जो एयरटेल यूज़र्स को ट्रिपल बेनेफिट्स दे रहा है। Airtel के ये तीन प्लान्स आपको तीन तरह के बेनेफिट्स ऑफर करता है और यूज़र्स को फ्री कॉल्स, डाटा और SMS के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस का लाभ मिलता है। ये प्लान्स अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर के कई प्लान्स को भारी टक्कर देते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में…
Airtel Rs 179
Airtel का Rs 179 का प्रीपेड रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है और प्लान में कुल 2GB डाटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, 300SMS और Bharti AXA Life Insurance की ओर से 2 लाख रूपये का कवर मिलता है। रिचार्ज प्लान में विंक म्यूज़िक को भी शामिल किया गया है जो फ्री म्यूज़िक डाउनलोड और एयरटेल Xstream ऐप का एक्सेस मिलता है।
यह ध्यान देना होगा कि अगर आप इंश्योरेंस का लाभ उठाना चाहते हैं तो हर महीने इस प्रीपेड प्लान को एक्टिवेट करना होगा। 18 से 54 वर्ष की उम्र के व्यक्ति इस इंश्योरेंस कवर के लिए योग्य होंगे। इसके अलावा यूज़र्स को किसी पेपर वर्क या मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नहीं होगी। कम्पनी के मुताबिक इंश्योरेंस के सर्टिफिकेट को डिजिटली प्राप्त किया जा सकता है या फिर रिक्वेस्ट करने पर फिज़िकल कॉपी भी पा सकते हैं। यूज़र्स साथ ही Wink Music App का एक महीने का प्रीमियम एक्सेस पा सकते हैं। तीसरे बेनिफिट की बात करें तो आपको Airtel Xtream App का एक्सेस भी मिल रहा है और साथ ही आप हर महीने फ्री हेल्लो ट्यून्स का लाभ भी उठा सकते हैं।
Airtel Rs 279
भारती एयरटेल ने 279 रुपये का एक और प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी पेश किया है, जो कि हाल ही में टैरिफ संशोधन के बाद एयरटेल द्वारा लॉन्च किया गया 249 रुपये वाला प्लान है। Airtel 279 रुपये के रिचार्ज के साथ 28 दिनों के लिए प्रति दिन 1.5GB डाटा, सही मायने में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रति दिन की पेशकश कर रहा है। जैसा कि आप देख सकते हैं, इस नए प्लान के लाभ मौजूदा 249 रुपये वाले प्लान के समान हैं, लेकिन इसमें क्या नया है?
प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए एयरटेल का नया Rs 279 वाला प्लान एचडीएफसी लाइफ से 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस पेश करता है। ऐसा भी कह सकते हैं कि यह इस सुविधा के साथ आता है। इसके अलावा, इस प्लान में Shaw अकादमी, Wynk Music, Airtel Xstream App Premium सब्सक्रिप्शन और FASTag पर 100 रुपये कैशबैक भी उपलब्ध है।
Airtel Rs 349
अब बात करें Rs 349 के प्रीपेड प्लान की तो आपको इस प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही हैं और साथ ही आप प्रतिदिन 2GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS का उपयोग कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्लान में आपको दूसरे बेनिफिट के तौर पर Amazon Prime का Subscription मिल रहा है जिसकी अवधि एक महीने के लिए है। इसके अलावा, Fast Tags पर आपको Rs 150 का कैशबैक भी मिलेगा तथा आप Airtel Xtream App को भी एक्सेस कर पाएंगे। इस प्लान में आपको चार हफ्ते के लिए Shaw Academy पर फ्री कोर्स का ऑफर मिलेगा और साथ ही आप फ्री हेल्लो ट्यून्स का भी लाभ उठा सकते हैं।