Airtel के तीन धाकड़ प्लान हैं सब पर भारी, 84 दिन की वैधता, Amazon Prime और ये बेनिफ़िट हैं शामिल

Airtel के तीन धाकड़ प्लान हैं सब पर भारी, 84 दिन की वैधता, Amazon Prime और ये बेनिफ़िट हैं शामिल
HIGHLIGHTS

Rs 455 से शुरू होती है Airtel के रिचार्ज प्लान (recharge plan) की कीमत

Airtel के Rs 719, Rs 839 और Rs 455 वाले प्लान आते हैं Amazon Prime Mobile Edition ट्रायल के साथ

84 दिन की वैधता वाले एयरटेल के ये प्लान हैं बेस्ट

महंगाई बढ़ने का असर हर एक सैक्टर में दिखता है और कुछ ऐसा ही टेलीकॉम रिचार्ज प्लांस (recharge plans) के साथ भी है। इसीलिए हर ग्राहक कम पैसों में बढ़िया रिचार्ज प्लान तलाश करते हैं जो अधिक से अधिक डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और बेनिफ़िट ऑफर करता हो। इसी होड़ में हर कंपनी चाहे, एयरटेल (Airtel) हो या जियो (reliance jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea), सभी अपने यूजर्स को एक से बढ़ कर एक बेनिफ़िट देने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें: 25 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा देसी स्मार्टफोन Micromax In Note 2, Xiaomi-Realme के लिए मुसीबत की घंटी

airtel plan

Airtel के 84 दिन की वैधता वाला प्लान (Airtel 84 days validity plan)

अगर हम एयरटेल (Airtel) की बात करें तो कंपनी Rs 719, Rs 839 और Rs 455 की कीमत में तीन प्रीपेड प्लान (prepaid plan) पेश करती है जो 84 दिन की वैधता (84 days  validity) के साथ आते हैं। इन प्लांस (plan) में क्रमश: प्रतिदिन 1.5GB और 2GB डाटा (daily data) मिलता है। इसके अलावा, आखिरी के प्लान में कुल 6GB डाटा (data) मिलता है। शुरू के दोनों प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) में अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन (daily) 100 SMS मिलते हैं जबकि Rs 455 वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल (unlimited call) और कुल 900 एसएमएस (SMS) मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio ने कर दिया कमाल, जल्द ही 1000 शहरों में शुरू होगी Reliance Jio की 5G सेवा, मिनटों में डाउनलोड होगी मूवी

airtel prepaid plan

इतना ही नहीं कंपनी इन तीनों प्लांस में एयरटेल थैंक्स ऐप का लाभ भी देती है। इसके अलावा, प्लान के साथ अपोलो 24/7 ऐप का तीन महीने का एक्सेस, शॉ एकेडमी पर फ्री ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलो ट्यून्स, और विंक फ्री म्यूजिक का लाभ भी मिलता है। साथ ही यूजर्स 30 दिन तक अमेज़न प्राइम मोबाइल एडिशन (Amazon Prime Mobile Edition) का एक्सेस पा सकते हैं।

नोट: Airtel के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo