भारती एयरटेल (Airtel Tariff Price Hike) (Airtel) ने आज घोषणा की है कि दूरसंचार ऑपरेटर भारत में विभिन्न प्लांस (Plans) के लिए अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमतों में वृद्धि करेगा। नई दरें वॉयस (Voice) प्लान (Plan), अनलिमिटेड (Unlimited( वॉयस (Voice) और डेटा (Data) प्लान (Plan) के बंडल और डेटा (Data) टॉप-अप रिचार्ज (Recharge) को प्रभावित करेंगी। प्लान (Plan) के आधार पर ही, नई बढ़ी हुई कीमत (Price Hike) लगभग 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत हैं। मतलब कीमत (Price Hike) में लगभग इतने ही फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। एयरटेल (Airtel Tariff Price Hike) (Airtel) के इन प्लांस (Plans) में नए बदलाव 26 नवंबर, 2021 से प्रभावी होंगे।
यह भी पढ़ें: Xiaomi के इन 9 फोंस को सबसे पहले मिलेगा MIUI 13 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिल?
एयरटेल (Airtel Tariff Price Hike) (Airtel) द्वारा एंट्री-लेवल वॉयस (Voice) प्लान (Plan) में अब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि अधिकांश अनलिमिटेड वॉयस (Voice) बंडल (अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान (Plan) और स्पीड के लिए डेली-डेटा (Data) सीमा में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Realme के दो फोंस से जल्द उठेगा पर्दा, ECC लिस्टिंग से इस जानकारी का चला पता
एयरटेल (Airtel Tariff Price Hike) (Airtel) के नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमतें अब 79 रुपये के प्लान (Plan) के बजाय 99 रुपये से शुरू होती हैं। इस बीच अनलिमिटेड वॉयस (Voice) बंडल अब 149 रुपये के प्लान (Plan) के बजाय 179 रुपये से शुरू होते हैं, जो सालाना प्लान (Plan) के लिए 2,498 रुपये के बजाय 2,999 रुपये तक जाते हैं। इस बीच, डेटा (Data) टॉप-अप की कीमत (Price Hike) अब 58 रुपये (3GB), 118 रुपये (12GB) और 301 रुपये (50GB) है। यहाँ आप एयरटेल (Airtel Tariff Price Hike) (Airtel) के प्लांस (Plans) की बढ़ी हुई कीमतों को देख सकते हैं!
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आ रहा है Instagram का ये बढ़िया फीचर, चैटिंग का मज़ा कर देगा दोगुना
यह भी पढ़ें: Airtel ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, 25 प्रतिशत तक महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!