Airtel का Jio को मुंह तोड़ जवाब; New Year से पहले लॉन्च कर दिया नया प्लान, फ्री में दे रहा Hotstar सब्स्क्रिप्शन

Airtel का Jio को मुंह तोड़ जवाब; New Year से पहले लॉन्च कर दिया नया प्लान, फ्री में दे रहा Hotstar सब्स्क्रिप्शन
HIGHLIGHTS

Airtel ने एक नया 398 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है।

रिवॉर्ड्स के तहत इस प्लान में Hotstar Mobile का 28 दिनों का सब्स्क्रिप्शन शामिल है।

हाल ही में Jio ने भी अपना न्यू ईयर वेलकम प्लान लॉन्च किया है।

भारतीय टेलिकॉम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर Bharti Airtel ने एक नया 398 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसे ग्राहकों की बढ़ती हुई डिजिटल और मनोरंजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। यह प्लान अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स, 2GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। इसमें 28 दिनों की सर्विस वैलिडीटी मिलती है।

अनलिमिटेड डेटा बेनेफिट

प्रतिदिन का 2GB डेली डेटा कंज़्यूम करने के बाद यूजर्स 64 Kbps तक की घटी हुई स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। यह प्लान ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी प्रदान करता है, जिसे प्लान की डेटा लिमिट के अलावा अलग से ऑफर किया जाता है और यह केवल 5G नेटवर्क कवरेज वाले क्षेत्रों में उपलब्ध होता है।

OTT बेनेफिट और अन्य रिवॉर्ड्स

इसके अलावा, रिवॉर्ड्स के तहत इस प्लान में Hotstar Mobile का 28 दिनों का सब्स्क्रिप्शन शामिल है, जो यूजर्स को लाइव स्पोर्ट्स, फिल्में और वेब सीरीज का एक्सेस देता है। इसी के साथ ग्राहकों को फ्री हैलो ट्यून्स भी मिलती हैं, जिससे वे हर महीने मुफ़्त में एक ट्यून सेट कर सकते हैं।

एयरटेल ने अपने ग्राहकों को नोटिफ़ाई करना शुरू कर दिया है कि हैलो ट्यून्स को अब एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है। इसके अलावा, एयरटेल अपने “स्पैम फाइटटिंग नेटवर्क इनीशिएटिव” के तहत इनकमिंग स्पैम कॉल्स और एसएमएस के लिए एक सस्पेक्टेड स्पैम अलर्ट देता है।

यह भी पढ़ें: Airtel के इस प्लान ने Jio-BSNL को दी पटखनी, मात्र 99 रुपए में मिल रहा अनलिमिटेड डेटा

प्लान एक्टिवेशन

ग्राहक इस प्लान को आसानी से Airtel Thanks ऐप, एयरटेल की वेबसाइट या किसी भी रिटेल आउटलेट के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं।

Jio भी लाया न्यू ईयर वेलकम प्लान

एयरटेल से पहले हाल ही में जियो ने भी अपना न्यू ईयर वेलकम प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2025 रुपए है। यह प्लान 200 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आया है, जिसमें यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा, रोजाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा सक्षम ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ उठा सकेंगे।

इतना ही नहीं, यहाँ ग्राहकों को JioCinema, JioTV और JioCloud का एक्सेस भी मिलेगा। इसके अलावा अगर आप Ajio से 2,999 रुपए की खरीदारी करते हैं तो उस पर 500 रुपए का सीधा डिस्काउंट मिलेगा। वहीं EaseMyTrip.com पर फ्लाइट बुक करने पर 1500 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। आखिर में Swiggy से कम से कम 499 रुपए के ऑर्डर पर 150 रुपए की छूट भी पा सकेंग।

ऐसे में Airtel ने भी अपना यह नया रिचार्ज प्लान पेश करके यूजर्स को अच्छा-खास न्यू ईयर गिफ्ट दिया है, और साथ ही यह Jio को आमने-सामने का मुकाबला भी दे रहा है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ आया नया नवेला Vivo X200 Pro, ये 5 फोन देते हैं कड़ी टक्कर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo