digit zero1 awards

एयरटेल सरप्राइज ऑफर जल्द होगा पेश, मिलेगा फ्री डाटा

एयरटेल सरप्राइज ऑफर जल्द होगा पेश, मिलेगा फ्री डाटा
HIGHLIGHTS

एयरटेल सरप्राइज ऑफर की शुरुआत 13 मार्च से होगी.

एयरटेल (Airtel) बहुत जल्द अपने यूज़र्स के लिए एक नया प्लान पेश करने वाली है. कंपनी ने अपने इस प्लान को एयरटेल सरप्राइज ऑफर (Airtel Surprise Offer) का नाम दिया है. यह ऑफर सिर्फ कंपनी के पोस्टपेड यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध होगा. यह ऑफर 13 मार्च से यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा.  एयरटेल सरप्राइज ऑफर (Airtel Surprise Offer) के तहत यूज़र्स को फ्री डाटा मिलेगा, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चला है कि कितना डाटा इस ऑफर के तहत यूज़र्स को फ्री दिया जायेगा. 

एयरटेल (Airtel) ने इस बारे में अपने पोस्टपेड यूज़र्स को ईमेल किया था. इस ईमेल में जानकारी दी गई थी कि कंपनी एयरटेल सरप्राइज ऑफर (Airtel Surprise Offer) को 13 मार्च से शुरू करेगी और इसके तहत यूज़र्स को फ्री डाटा दिया जायेगा. हालाँकि इस ईमेल में जानकारी नहीं दी गई है कि यूज़र्स को कितना डाटा फ्री मिलेगा.

वैसे एयरटेल पोस्टपेड यूज़र्स जल्द ही माई एयरटेल ऐप (MyAirtel app) के जरिये जान पाएंगे की उन्हें कितना GB डाटा फ्री मिल रहा है. माई एयरटेल ऐप (MyAirtel app) को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) से डाउनलोड किया जा सकता है.

वैसे बता दें कि, एयरटेल (Airtel) ने अभी हाल ही में अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए एक रिचार्ज लॉन्च किया है जिसके तहत Rs. 345 में यूज़र्स को 28GB डाटा मिल रहा है, हर दिन यूज़र्स को 1GB डाटा मिलेगा. 

आपको याद हो तो अभी हाल ही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बाजार में अपने अपना जियो प्राइम मेम्बरशिप ऑफर (Jio Prime Membership offer) पेश किया है. इसके साथ ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने Rs. 303 की कीमत का एक प्लान पेश किया है, जिसके तहत यूज़र्स को हर महीने 30GB 4G डाटा मिलेगा. हर दिन 1GB डाटा.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo