हालाँकि देश का No.1 टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल बन गया है इसके साथ ही अगर UP ईस्ट में सर्किल वाइज देखा जाए तो इसके सब्सक्रिप्शन सबसे ज्यादा हैं.
अगर हम जुलाई में भारत में मोबाइल सब्सक्राइबर्स की बात करें तो ये संख्या 779.5 मिलियन थी इसके साथ ही अगर इसे जून से तुलना करें तो जून 2016 के मुकाबले इस संख्या में 2.08 मिलियन का इजाफा हुआ था. और इस समयावधि में अगर हम एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की संख्या पर गौर करें तो यह लगभग 256.81 मिलियन थी.
इसके साथ इस संख्या में जुलाई में लगभग 1.07 मिलियन का इजाफा हुआ है. इसके बाद अगर हम वोडाफ़ोन की बात करें तो वह एयरटेल के बाद अपने 199.71 मिलियन सब्सक्रिप्शन्स के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद आईडिया और एयरसेल आते हैं जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या क्रमश: 176.49 मिलियन और 89.34 मिलियन है.
अगर जुलाई 2016 में इस संख्या को सर्किल वाइज देखें तो ये संख्या UP ईस्ट में सबसे ज्याद है 71.32 मिलियन, इसके बाद केरल में लगभग 0.47 मिलियन सब्सक्राइबर्स का इजाफा देखा गया है. इसके बाद अगर महाराष्ट्र आता है जिसमें 66.61 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं इसके अलावा इस बाद बिहार है जहां 66.15 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. और आंध्र प्रदेश जो अपने 54.95 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ आता है.