जैसा कि हम जानते हैं कि पोस्टपेड सेगमेंट में भारती एयरटेल एक बड़ा नाम है। हालाँकि अब ही कुछ समय पहले तक अपने RED प्लान्स के चलते वोडाफ़ोन आगे आ गया था। इस समय एयरटेल ने वोडाफ़ोन से हार मान ली थी। हालाँकि अब कंपनी ने एक नया कदम उठाते हुए और वोडाफ़ोन को कड़ी टक्कर देने के लिए, अपने Rs 399 की कीमत में आने वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत में Rs 50 की बड़ी कटौती की है। आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 20GB डाटा प्रतिमाह मिल रहा है, यह आपको 12 महीने के लिए मिलता है।
एयरटेल के Rs 399 वाले प्लान में कमी के बाद अब इस प्लान की कीमत Rs 349 हो गई है। हालाँकि यह डिस्काउंट आपको मात्र 6 महीने के लिए ही मिल रहा है। इसका मतलब है कि आपके 6 महीने के लिए Rs 300 एयरटेल की ओर से ही दिए जाने वाले हैं। ऐसा हो सकता है कि एयरटेल की द्वारा यह कदम नए यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उठाया हो।
जिस प्लान्स को एयरटेल की ओर से अभी तक Rs 399 में उपलब्ध कराया जा रहा था, उसे अब आपको Rs 349 के कीमत में ले सकते हैं, हालाँकि यह प्लान कुछ अतिरिक्त टैक्स आदि के साथ आया है। इसके अलावा यह मात्र 6 महीने के लिए ही कम कीमत में आपको मिलने वाला है। इसका मतलब है को यह प्लान अब नई कीमत में मिलने वाला है।
जैसा कि हमने आपको ऊपर कई बार बता दिया है कि जो Rs 50 का डिस्काउंट एयरटेल के Rs 399 वाले पोस्टपेड प्लान के साथ दिया जा रहा है, वह मात्र 6 महीने के लिए ही है। एयरटेल के इस प्लान में आपको 20GB डाटा प्रति महीने मिलता है। इसके अलावा आप अपने डाटा को भी अगले महीने में कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं।
एयरटेल का यह प्लान यहीं ख़त्म नहीं होता है, इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, 100 SMS प्रतिदिन आपको मिल रहे हैं, इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग पर किसी भी तरह की FUP लिमिट नहीं है। इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ कुछ अन्य सब्सक्रिप्शन और ऑफर्स भी मिल रहे हैं।