भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। टेलिकॉम कंपनी ने चुपचाप अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में 289 रुपए का रिचार्ज प्लान शामिल किया है। इस प्लान में यूजर्स को डेटा अनुभव से ज्यादा लंबी वैधता उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया गया है। यह नया रिचार्ज करने के लिए एयरटेल की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Vivo Y36 India Launch: Vivo के नए ताबड़तोड़ स्मार्टफोन ने मारी धमाकेदार एंट्री, पहली सेल में धांसू ऑफर
एयरटेल का नया 289 रुपए वाला प्लान 35 दिनों की वैधता ऑफर करता है। इस प्लान में यूजर्स को 4GB डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा प्लान में एयरटेल थैंक्स-अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक के फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे कुछ अतिरिक्त बेनेफिट भी शामिल हैं। इस प्लान का प्रतिदिन का खर्च निकालें तो यह 8.25 रुपए पड़ता है।
इसके अलावा Airtel का एक और वैलिडीटी प्लान मौजूद है जिसे आप खरीद सकते हैं। यह प्लान 199 रुपए में आता है जिसकी वैधता 30 दिनों की है। यह प्लान 289 रुपए वाले प्लान के समान ही एयरटेल थैंक्स बेनेफिट्स ऑफर करता है। इसके अलावा इस पैक में 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान का प्रतिदिन का खर्च 6.63 रुपए आता है।
यह भी पढ़ें: Cash Load at Doorstep: Amazon Pay की यह यूनिक सर्विस मचा रही बवाल! 2000 रुपए के नोटों से ऐसे पाएं छुटकारा
आप अपनी जरूरतों के अनुसार एयरटेल का 289 या 199 रुपए वाला प्लान चुन सकते हैं। भारती एयरटेल देश के हर हिस्से में तेजी से 5G नेटवर्क रोलआउट कर रहा है और यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। इसलिए अगर आप 289 रुपए या इससे ऊपर का प्लान खरीदते हैं तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।