भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है।
एयरटेल का नया 289 रुपए वाला प्लान 35 दिनों की वैधता ऑफर करता है।
इस प्लान का प्रतिदिन का खर्च 8.25 रुपए पड़ता है।
भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। टेलिकॉम कंपनी ने चुपचाप अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में 289 रुपए का रिचार्ज प्लान शामिल किया है। इस प्लान में यूजर्स को डेटा अनुभव से ज्यादा लंबी वैधता उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया गया है। यह नया रिचार्ज करने के लिए एयरटेल की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर मौजूद है।
एयरटेल का नया 289 रुपए वाला प्लान 35 दिनों की वैधता ऑफर करता है। इस प्लान में यूजर्स को 4GB डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा प्लान में एयरटेल थैंक्स-अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक के फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे कुछ अतिरिक्त बेनेफिट भी शामिल हैं। इस प्लान का प्रतिदिन का खर्च निकालें तो यह 8.25 रुपए पड़ता है।
इसके अलावा Airtel का एक और वैलिडीटी प्लान मौजूद है जिसे आप खरीद सकते हैं। यह प्लान 199 रुपए में आता है जिसकी वैधता 30 दिनों की है। यह प्लान 289 रुपए वाले प्लान के समान ही एयरटेल थैंक्स बेनेफिट्स ऑफर करता है। इसके अलावा इस पैक में 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान का प्रतिदिन का खर्च 6.63 रुपए आता है।
आप अपनी जरूरतों के अनुसार एयरटेल का 289 या 199 रुपए वाला प्लान चुन सकते हैं। भारती एयरटेल देश के हर हिस्से में तेजी से 5G नेटवर्क रोलआउट कर रहा है और यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। इसलिए अगर आप 289 रुपए या इससे ऊपर का प्लान खरीदते हैं तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।