Bharti Airtel का यह नया 999 प्लान केवल प्रीपेड ग्राहकों के लिए है. इस प्लान के में सभी लोकल और STD कॉल्स भी शामिल हैं और अगर ग्राहक Airtel पेमेंट बैंक के द्वारा रिचार्ज करते हैं तो ग्राहकों को 50% तक कैशबैक भी मिल रहा है.
अगर यूज़र्स चेक करना चाहते हैं कि उनके प्रीपेड नंबर पर नया 999 प्लान उपलब्ध है, तो यूज़र्स को Airtel के रिचार्ज पोर्टल पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद यूज़र्स को ‘Browse Packs’ सेक्शन में जाकर ‘Internet’ विकल्प चुनना होगा. इस स्पेशल रिचार्ज ऑफ़र का लाभ My Airtel ऐप द्वारा भी उठाया जा सकता है.
इसके अलावा, अगर यूज़र्स Airtel पेमेंट बैंक के ज़रिए Rs 999 पैक रिचार्ज करते हैं तो 50 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.
Airtel के Rs 999 प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों के लिए 112GB डाटा (4GB प्रतिदिन) मिल रहा है. यह प्लान अप्रत्यक्ष रूप से Reliance Jio के 999 प्लान को कम्पटीशन दे रहा है, जिसके अंतर्गत 90GB डाटा और अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिलती हैं और इसकी वैधता 90 दिनों की है.