Airtel के इस प्लान ने Jio-BSNL को दी पटखनी, मात्र 99 रुपए में मिल रहा अनलिमिटेड डेटा

Updated on 12-Dec-2024

जब से जुलाई में मोबाइल रिचार्ज प्लांस की कीमतें बढ़ी हैं, तब से Jio, Airtel और Vodafone Idea के ग्राहकों ने या तो अपने फोन नंबर्स सरेंडर कर दिए या फिर BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) पर स्विच कर लिया। ऐसे में बढ़ती लागतों के कारण एक बहुत बड़े पैमाने पर लोगों ने एयरटेल को भी छोड़ दिया था। यह देखते हुए एयरटेल ने अपने लाखों यूजर्स के लिए कुछ रोमांचक प्लांस पेश किए थे। उनमें से एक खास प्लान की कीमत 100 रुपए से भी कम है और वह अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा ऑफर करता है।

100 रुपए के अंदर Airtel का किफायती प्लान

एयरटेल ने अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए हाल ही में कुछ आकर्षक ऑफर्स रोल आउट किए थे, जिनमें से एक ऐसा प्लान है जो केवल 99 रुपए में आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स केवल 2 दिनों की कम वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, इसके इस्तेमाल में कुछ सीमाएं हैं।

इस प्लान में आपको कुल हर दिन 20GB इंटरनेट डेटा मिलता है, जो एक दिन के लिए बहुत है। अच्छी बात यह है कि अगर आपके पास पहले से ही कोई मौजूदा प्लान है तो आप उस एक्टिव प्लान के साथ इस प्लान को शामिल कर सकते हैं। तो अगर आपके नंबर पर पहले से ही कोई दूसरा प्लान एक्टिव है, फिर भी आप इस अतिरिक्त ऑफर को चुन सकते हैं। एयरटेल ने इस प्लान को इंटरनेट यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ आया नया नवेला Vivo X200 Pro, ये 5 फोन देते हैं कड़ी टक्कर

Jio का ऑफर

इसी तरह जियो ने भी एक कम कीमत वाला प्लान पेश किया है। यहाँ केवल 86 रुपए में जियो यूजर्स भी अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का आनंद ले सकते हैं। एयरटेल प्लान की तरह इस जियो ऑफर में भी 20GB डेटा की डेली लिमिट शामिल है। बढ़ती कीमतों के बीच दोनों ही कम्पनियाँ ग्राहकों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए किफायती विकल्प प्रदान करने का प्रयास कर रही हैं।

अन्य खबरों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय सरकार स्कैम्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम्यूनिकेशन (DoT) ने अंतर्राष्ट्रीय फ्रॉड कॉल्स को लेकर सार्वजनिक चेतावनी जारी की थी। उन्होंने लोगों से अनजान कंट्री कोड्स, जैसे कि +77, +89, +85, +86, और +84 से आए कॉल्स पर बात करते समय सावधान रहने का आग्रह किया, क्योंकि ये स्कैमर्स से जुड़े हो सकते हैं।

DoT और टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) इस तरह के कॉल्स नहीं करते, और उन्होंने नागरिकों को कोई भी संदिग्ध कॉल्स को संचार साथी नाम के पोर्टल पर रिपोर्ट करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। यह पहला DoT की इन नंबरों को ब्लॉक करने में मदद करती है, ताकि दूसरों को ऐसे घोटालों से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra vs S24 Ultra: कीमत, डिजाइन और अन्य डिटेल्स की तुलना, नए फोन में क्या कुछ होगा खास?

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :