Airtel की ओर से एक नए प्लान के तौर पर इसका Rs 599 की कीमत में आने वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। एयरटेल का यह प्लान कंपनी के Rs 249 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान की श्रेणी में शामिल हो गया है, आपको बता देते हैं कि इस प्लान में भी आपको Rs 4 लाख का Insurance Cover मिल रहा है। इसके अतिरिक्त इस प्लान में आपको 2GB डेली डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS भी रोजाना पूरी वैधता के लिए मिल रहे हैं।
अब अगर हम Rs 499 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो उसमें भी आपको सबकुछ मिल रहा है, लेकिन इसमें आपको Insurance Cover नहीं मिल रहा है, इस प्लान की वैधता 82 दिनों की है। हालाँकि अगर हम Rs 599 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान की चर्चा करें तो इसे अतिरिक्त Life Insurance Cover के साथ पेश किया गया है। इसके लिए कंपनी ने Bharti AXA Life के साथ साझेदारी की है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको साफ़ तौर पर बहुत कुछ मिल रहा है।
आपको बता देते हैं कि एयरटेल के लिए लगभग सभी 22 सर्कलों में यह Rs 599 की कीमत में आने वाला प्रीपेड एयरटेल रिचार्ज प्लान उपलब्ध होने वाला है। शुरुआत में इस प्लान को मात्र तमिलनाडू और पांडिचेरी में ही उपलब्ध कराया गया था। इस प्लान में आपको 2GB डेली डाटा मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको रोजाना 100 SMS भी मिल रहे हैं। हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है। एयरटेल के इस रिचार्ज प्रीपेड प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिल रही है। हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान की मुख्यतौर पर खास होना इसका Rs 4 लाख के Life Insurance Cover से लैस होना है।
Airtel ने इस तरह से इस Insurance को बनाया है कि यह कुछ ही मिनटों में आप तक डिजिटल पहुंच सकता है। हालाँकि इस Insurance के लिए आपको पहले एनरोल करना होगा, ऐसा आपको पहले रिचार्ज के बाद SMS या एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल रिटेलर पर जाकर करना होगा। यह कवर 18-54 साल तक के यूजर्स के लिए मान्य है। इसके अलावा इस Insurance के लिए आपको किसी भी पेपरवर्क की जरूरत नहीं है। इसके बाद आप तक यह Insurance या तो डिजिटल पहुंचा दिया जाने वाला है, या यह आपको उसी समय मिल जाने वाला है। इसके बाद अगर आप इसकी फिज़िकल कॉपी चाहते हैं तो आपके मांगने पर इसे आपके घर तक भी एयरटेल की ओर से पहुँचाया जाने वाला है।