आजकल सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स अपने उपभोक्ताओं को बनाए रखने और नए ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए प्लान्स और सर्विसेज़ ऑफर करते रहते हैं। जियो के बाज़ार में आने के बाद सभी कम्पनियां एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया बीएसएनएल आदि सभी ने अपने प्लान्स की कीमतों को कम कर दिया है। आज हम बात कर रहे हैं एयरटेल के उन प्रीपेड प्लान्स की जिनके बेनिफिट में कम्पनी ने बढ़ोतरी की है। ये प्लान्स Rs 500 की श्रेणी में आते हैं।
इन प्लान्स की कीमत Rs 399, Rs 448 और Rs 499 से शुरू होती है। इन प्लान्स में यूज़र्स को 400MB अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जाएगा।
शुरुआत करें Rs 399 के प्लान से तो इस प्लान में पहले प्रतिदिन 1GB डाटा ऑफर किया जाता था। अब इस प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 1.4GB डाटा ऑफर किया जाएगा। इस पैक के अन्य बेनेफिट्स को समान लाभ मिल रहे हैं। इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 मैसेज का उपयोग कर सकते हैं। प्लान में यूज़र्स को एयरटेल प्रीमियम TV का सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी और Wynk का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है और इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
दूसरा प्लान इस लिस्ट में Rs 448 की कीमत से शुरू होता है जिसमें पहले यूज़र्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा ऑफर किया जाता था लेकिन अब इस प्लान में यूज़र्स को 1.9GB डाटा ऑफर किया जाएगा।
तीसरे प्लान की कीमत Rs 499 से शुरू होती है और इस प्लान के तहत प्रीपेड यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB डाटा के बजाए 2.4GB डाटा मिलता है। प्लान की वैधता 82 दिनों की है और यूज़र्स प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 फ्री मैसेज मिलते हैं। प्लान के तहत यूज़र्स को एयरटेल प्रीमियम टीवी, नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी और विंक का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!