यह नया प्लान 28 दिनों के लिए वैलिड रहेगा.साथ ही इसके तहत अनलिमिटेड लोकल और STD कालिंग की सुविधा भी मिल रही है.
फ़िलहाल भारत में मौजूद टेलीकॉम कंपनियां बाज़ार में सस्ते-से-सस्ता ऑफर पेश करने में लगी है. अब एयरटेल ने भी ऐसा ही एक नया प्लान पेश किया है. वैसे बता दें कि एयरटेल ने ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए अपने Rs. 349 की कीमत वाले प्लान में कई बदलाव किये हैं. यह प्री-पेड प्लान है.
एयरटेल के इस प्लान के तहत 1.5GB डाटा रोजाना दिया जा रहा है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड लोकल और STD की सुविधा भी दी गई है. इसके तहत ग्राहक नेशनल रोमिंग के समय भी फ्री आउटगोइंग कॉल कर सकता है. इसमें हर दिन 100 SMS की सेवा भी मिल रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है.
गौरतलब हो कि,रिलायंस जियो ने जब से बाज़ार में अपनी 4G टेलीकॉम सेवा शुरू की है, तब से ही बाज़ार में मौजूद टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें शुरू हो गई है. एयरटेल अपने साथ यूजर्स को बनाये रखने के लिए नए से नए ऑफर्स पेश कर रही है.