digit zero1 awards

Airtel Rs 299 में यूजर्स को दे रहा है ढेरों बेनिफ़िट, लेकिन Jio का यह रिचार्ज पड़ रहा है महंगा…

Airtel Rs 299 में यूजर्स को दे रहा है ढेरों बेनिफ़िट, लेकिन Jio का यह रिचार्ज पड़ रहा है महंगा…
HIGHLIGHTS

Airtel यूजर्स को खर्च करने होंगे Rs 299

Airtel के इस प्लान में मिल रहा है 1.5GB डाटा

Jio यूजर्स को Rs 479 के रिचार्ज में मिल रही है 56 दिन की वैधता

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है जो अपने यूजर्स को बढ़िया रिचार्ज प्लान (recharge plan) और ऑफर पेश करता है। आज हम एयरटेल (airtel) के बेहद सस्ते रिचार्ज प्लान (airtel cheapest recharge plan) के बारे में बता रहे हैं जो आपको Rs 300 से कम में बढ़िया बेनिफ़िट ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: 24 फरवरी को लॉन्च होगा Motorola Edge 30 Pro, 60MP सेल्फी कैमरा की मिली जानकारी

एयरटेल Rs 299 के प्लान की जानकारी (Airtel Rs 299 Plan Details)

एयरटेल (Airtel) के Rs 299 वाले प्लान में 28 दिन की वैधता मिल रही है जो प्रतिदिन 1.5GB डाटा के साथ आता है। प्लान के तहत एयरटेल (airtel) यूजर्स को कुल 42GB डाटा का लाभ मिल रहा है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited calling) और प्रतिदिन 100SMS का लाभ मिलता है।

airtel vs jio

यह भी पढ़ें: Reliance Jio VS Vodafone Idea VS Airtel: 3 महीने की वैलिडिटी वाले धांसू Recharge Plan

प्लान में 1 महीने के लिए अमेज़न प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन (Amazon Prime Video Mobile Edition) का फ्री ट्रायल मिल रहा है। इसके अलावा, यूजर्स Airtel Xstream Premium, विंक म्यूज़िक फ्री का एक्सेस भी मिलेगा। साथ ही प्लान में FASTag पर 100 रुपये कैशबैक ऑफर (cashback offer) मिलेगा। आप Rs 299 में ये सभी बेनेफिट्स पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: itel A27 VS JioPhone Next स्पेक्स और कीमत के बीच अंतर, देखें कौन सा फोन बेस्ट

Jio यूजर्स को 1.5GB डाटा के लिए करना होगा ये रिचार्ज

Jio का यह रिचार्ज प्लान (recharge plan) Rs 479 की कीमत में आता है। हालांकि, जियो (Jio) के इस प्लान (Plan) की वैधता (validity) 56 दिनों की है और प्लान (plan) में कुल 84GB डाटा मिलता है। प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा (daily data) मिलता है और आप अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited voice calling) और हर रोज़ 100SMS का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में जियो TV, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (free Disney+ hotstar) का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।

नोट: Airtel और Jio के रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo