अगर आप भी हर रोज़ खत्म होने वाले डेली डाटा (daily data) से परेशान हैं तो इंटरनेट यूजर्स (internet users) की इस समस्या का एक समाधान है। क्योंकि, कम डाटा होने पर अक्सर लोगों को अलग से डाटा पैक (data pack) लेना पड़ता है या फिर बहुत ही सोच समझकर एक-एक MB खर्च करनी पड़ती है। हालांकि, अब ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है। एयरटेल (Airtel) हर रोज़ अतिरिक्त डाटा (additional data) दे रही है जिससे आप अपने ज़रूरी काम पूरे कर सकते हैं। चलिए बताते हैं इस फ्री डाटा (free data) को पाने के लिए आपको क्या करना होगा। यह भी पढ़ें: मात्र 117 रुपये की मामूली कीमत में घर ले जाएँ ये Jio Wi-Fi Router, इससे तगड़ा ऑफर शायद ही मिलेगा
दरअसल, एयरटेल (Airtel) एक इनोवेटिव रिचार्ज पैकेज (recharge pack) लेकर आई है। कंपनी ने अब 249 रुपये के रिचार्ज प्लान (recharge plan) के साथ 500MB फ्री डेली डाटा (500MB free data) देना शुरू कर दिया है। ग्राहकों को रोजाना फ्री डाटा रिडीम करना होगा। एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए यूजर्स रोजाना 500 एमबी डाटा (500MB free data daily) रिडीम कर सकते हैं। यह ध्यान रखना होगा कि यह विशेष ऑफ़र केवल इस स्पेशल प्रीपेड रिचार्ज प्लान के लिए मान्य है। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कोई नया प्लान नहीं है, बल्कि एयरटेल ने मौजूदा प्लान में नए फायदे जोड़े हैं। यह भी पढ़ें: Xiaomi 12 होगा स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन, जानें कब होगा लॉन्च
एयरटेल (Airtel) ने उन सभी लाभों को वैसा ही रखा है जो 249 रुपये वाले प्लान में पहले मिलते थे और कंपनी ने अब इसमें 500MB फ्री एडिशनल डाटा (additional data) भी जोड़ा दिया है। पहले इस प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा मिलता था और अब कंपनी ने इसकी डेली डाटा की लिमिट को बढ़ाकर 2GB कर दिया है। प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited voice calling), डेली 100 एसएमएस (free SMS) भी ऑफर (offer) करता है। यह भी पढ़ें: 84 दिनों के लिए Jio का सबसे सस्ता प्लान, 329 से शुरू, प्रतिदिन 2GB तक डेटा-कॉलिंग
249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जबकि पहले इस प्लान में प्रति दिन 1.5GB डाटा दिया जाता था, जो कुल 42GB हुआ, हालांकि अब इस प्लान में 28 दिनों में कुल 56GB डाटा रोज मिलेगा। यह भी पढ़ें: WhatsApp वेब लॉगिन, QR कोड स्कैन करना सीखें, ये रहा एक मिनट वाला सिम्पल स्टेप
अन्य लाभ की बात करें तो जिन्हें एयरटेल थैंक्स ऐप के साथ इस विशेष प्लान के साथ भुनाया जा सकता है तो इसमें एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन ट्रायल (amazon prime video mobile edition trial), 1 साल के लिए शॉ अकादमी, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हैलो ट्यून्स सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक (wynk music) और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक शामिल है। यह भी पढ़ें: एक मिनट में ही चेंज करें Aadhaar Card में अपना पुराना फोटो, ये रहे स्टेप्स