अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो को और साधारण बनाने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने पिछले महीने कई नए कदम उठाए हैं। पिछले कुछ समय में एयरटेल और वोडाफोन आईडिया ने अपने न्यूनतम रिचार्ज प्लान्स पेश किए थे जिनकी कीमत Rs 35, Rs 65 और Rs 95 के आसपास थी हालांकि हमारी लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल ने अपना नया छोटा प्लान पेश कर दिया है जिसकी कीमत Rs 23 रखी गई है।
एयरटेल यूज़र्स इस नए प्लान के बारे में जानने के लिए एयरटेल की अधिकारिक वेबसाइट पर ‘स्मार्ट रिचार्ज’ सेक्शन में जा सकते हैं। पहले एयरटेल Rs 25 की शुरुआती कीमत में स्मार्ट रिचार्जेस ऑफर कर रहा था। यह प्लान यूज़र्स के प्लान की वैधता को बढ़ाता है और SMS तथा आम दर पर कॉलिंग ऑफर करता है। यह प्लान अकाउंट की वैधता को 28 दिनों तक बढ़ा देता है और सभी लोकल और STD कॉल्स 2.5 पैसा/सेकंड की दर से ऑफर करता है। इसके अलावा लोकल SMS के लिए Re 1 और नेशनल SMS के लिए Rs 1.5 चार्ज देना होगा। प्लान में कोई डाटा बेनिफिट शामिल नहीं है।
एयरटेल की अधिकारिक वेबसाइट पर Rs 25 से Rs 245 तक के स्मार्ट रिचार्ज दिए गए हैं। Rs 25 के स्मार्ट रिचार्ज में Rs 18.69 का टॉक टाइम और 10MB डाटा मिलता है जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा बात करें Rs 35 के स्मार्ट रिचार्ज की तो यह Rs 26.6 का टॉक टाइम ऑफर करता है और यह कॉल दर को 60 पैसे प्रति मिनट या 1 पैसा प्रति सेकंड तक कर देता है। इस प्लान में 100MB डाटा ऑफर किया जाता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है।
अन्य दो स्मार्ट रिचार्ज Rs 65 और Rs 95 इस लिस्ट में शुमार हैं जो फुल टॉक टाइम ऑफर करते हैं। Rs 65 का प्लान 200MB डाटा ऑफर करता है, जबकि Rs 95 के स्मार्ट रिचार्ज में 500MB डाटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा, Rs 95 के स्मार्ट रिचार्ज में कॉल दर 30 पैसा प्रति मिनट हो जाती है और Rs 65 के प्लान में कॉल दर 60 पैसा प्रति मिनट हो जाती है।
लिस्ट में Rs 145 और Rs 245 के स्मार्ट रिचार्जेस भी शामिल हैं। Rs 145 के स्मार्ट रिचार्ज में 1GB डाटा, और Rs 145 का फुल टॉक टाइम मिलता है और साथ ही इस प्लान में कॉल दर कम होकर 30 पैसा प्रति मिनट हो जाती है। अगर बात करें Rs 245 के स्मार्ट रिचार्ज की तो यह फुल टॉक टाइम, 2GB दता और 30 पैसा प्रति मिनट की कॉल डर के साथ आता है और इस स्मार्ट रिचार्ज प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
एयरटेल की अधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि ये स्मार्ट रिचार्जेस केवल कुछ चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध हैं जिनमें तमिलनाडु, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पंजाब शामिल हैं। जैसे-जैसे न्यूनतम रिचार्जेस का प्रचार बढेगा, इन प्लान्स को अन्य सर्कल्स में भी पेश किया जाएगा।