भारती एयरटेल ने पिछले कुछ समय में यूज़र्स को लुभाने के लिए कई रिचार्ज प्लान्स पेश किये हैं और कई पुराने प्लान्स में बदलाव कर उन्हें पेश किया है। कुछ समय पहले एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए Rs 169 का प्लान पेश किया था जिससे वोडाफोन के Rs 159 पलान को टक्कर दी जा सके लेकिन यह प्लान केवल चुनिंदा यूज़र्स के लिए ही पेश किया गया था। अब Airtel ने अपने Rs 169 के प्लान को ओपन मार्केट प्लान के रूप में पेश कर दिया है। इसके अलावा एयरटेल ने अपने Rs 399 और Rs 448 प्रीपेड प्लान्स में भी बदलाव किए हैं। जहां Rs 399 के प्लान में डाटा बेनिफिट को कम कर दिया गया है वहीं Rs 448 के प्लान में डाटा बेनिफिट को बढ़ा दिया गया है।
एयरटेल अपने Rs 169 के प्रीपेड प्लान में 1GB 2G/3G/4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। फल्स इस प्लान में समान लाभ केवल चुनिंदा लोगों के लिए मिलता था। लेकिन अब एयरटेल के सभी प्रीपेड यूज़र्स इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप अधिक कॉलिंग करते हैं तो यह प्लान आपके लिए बढ़िया विकल्प है।
एयरटेल ने अपने Rs 399 और Rs 448 के प्रीपेड प्लान्स में भी बदलाव किए हैं। पहले Rs 399 के प्लान की वैधता कुछ यूज़र्स के लिए 70 और कुछ के लिए 84 दिनों की थी। हालांकि, एयरटेल ने Rs 399 के प्लान की वैधता अब 84 दिन कर दी है और इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 1GB डाटा मिल रहा है जबकि पहले इस प्लान इमं यूज़र्स प्रतिदिन 1.4GB डाटा का उपयोग कर सकते थे। अब इस प्लान में एयरटेल प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर कर रहा है और प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
बात करें Rs 448 प्रीपेड रिचार्ज की तो इस प्लान में अब प्रतिदिन 1.5GB डाटा का लाभ मिल रहा है जो कि पहले प्रतिदिन 1.4GB था। इस प्लान में अब यूज़र्स 82 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं।