टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने प्रीपेड सब्सक्राइर्स के लिए एक नया कदम उठाया है। एयरटेल ने अपने Rs 119 के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है और अब यूज़र्स को इस प्लान में पहले से कम डाटा बेनिफिट मिलेगा। इससे पहले कम्पनी ने अपने Rs 99 वाले प्रीपेड प्लान को ख़त्म कर के इसकी कीमत में Rs 20 बढाकर इसे Rs 119 कर दिया था। अब एयरटेल इस प्लान में 1GB डाटा बेनिफिट को कम कर दिया है। इस प्लान में एयरटेल पहले 2GB 2G/3G/4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 300 SMS ऑफर करता था। लेकिन अब इस प्लान में केवल 1GB डाटा ही ऑफर किया जा रहा है।
एयरटेल ने Rs 119 के प्रीपेड रिचार्ज को एक सेगमेंटेड टैरिफ प्लान के रूप में पेश किया था। एयरटेल इस प्लान को कुछ यूज़र्स के लिए 14 दिन तो कुछ के लिए 28 दिन के लिए ऑफर कर रहा है। इस ओपन मार्केट प्लान की वैधता 14 दिनों के लिए है लेकिन चुनिंदा यूज़र्स को यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। यूज़र्स माय एयरटेल मोबाइल एप्प या कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर प्लान की उपलब्धता देख सकते हैं।
हर यूज़र के लिस इस प्लान की वैधता अलग हो सकती है। चुनिंदा एयरटेल प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है, जबकि ओपन मार्केट प्लान 14 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है। सब्सक्राइबर्स इस प्लान को चेक करने के लिए माय एयरटेल एप्प या एयरटेल की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
वोडाफोन ने इस प्लान को अभी कुछ ही यूज़र्स के लिए पेश किया है। यह प्लान केवल कम्पनी के 4G सर्कल्स में ही उपलब्ध है। इसी तरह आईडिया सेलुलर भी अपने कुछ सर्कल्स जैसे आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल आदि में Rs 119 का प्लान पेश कर रहा है। यूज़र्स को इस प्लान में 28 दिनों के लिए 1GB डाटा दिया जाता है। वोडाफोन के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है और कोई FUP लिमिट शामिल नहीं की गई है।